ठेके पर गुलाम भरे जाते हैं सेना के जवान नहीं : राणा
- Anya KhabrenHAMIRPURHindi News
- June 18, 2022
- No Comment
- 253
देश के युवा को गुलाम बनाने की योजना है अग्निपथ
हमीरपुर 18 जून
हमीरपुर गांधी चौक में सेना में भर्ती बदलाव अग्निपथ योजना के विरोध में धरना-प्रदर्शन में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि बीजेपी की तानाशाही और सत्ता की दमनकारी अति के खिलाफ अगर आज सब लोग खड़े न हुए तो आने वाली पुश्तें हमें कभी माफ नहीं करेंगी। उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान करते हुए कहा कि एकजुट होकर बीजेपी के इस फैसले के खिलाफ इक्ट्ठे होकर लड़ें तो निश्चित तौर पर तो यह अन्यायपूर्ण फैसला सरकार को बदलना होगा। नौजवानों की ताकत के आगे सरकार को झुकना होगा।
राणा ने मीडिया को दिए प्रेस बयान में कहा कि दरअसल में बीजेपी देश को आर्थिक गुलामी में धकेलने का मंसूबा बना रही है इसलिए ऐसे जनविरोधी फैसले को देश पर लाद रही है। हालांकि अब बीजेपी के नेता भी साफ करने लगे हैं कि अग्निपथ योजना नौकरी नहीं है बल्कि सेना में दिलवाई जाने वाली कौशल विकास योजना है।
ऐसे में सवाल उठता है कि फिर करोड़ों खर्च करके स्किल इंडिया जैसी कौशल विकास योजनाएं क्या कर रही हैं अगर देश के नौजवानों का आर्थिक शोषण करके सेना में ही कौशल विकास करवाना है तो फिर स्किल इंडिया के बारे में बीजेपी को साफ करना होगा। बिहार बीजेपी की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने साफ किया है कि अग्निपथ के माध्यम से होने वाली भर्ती सेना में नौकरी नहीं है। 4 सालों बाद घर लौटने वाले 75 प्रतिशत युवाओं को अग्निवीर पुरस्कार सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उन्होंने साफ किया है कि सेना से ट्रेंड होकर जो युवा आएंगे उन्हें समाज में रोजगार की कोई कमी नहीं होगी।
सालाना 2 करोड़ रोजगार देने का दावा करने वाली बिहार बीजेपी की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने यह भी स्पष्ट किया है कि नौकरी नहीं है। राणा ने कहा कि रेणू देवी के इस कथन से स्पष्ट हो जाता है कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं की आंखों में धूल झोंकने का झांसा साबित होगी। बीजेपी के इस झूठ और झांसे ने देश को एक बार फिर विद्रोह और विरोध की ज्वाला में धकेला है जिसके लिए देश का युवा वर्ग बीजेपी को कभी कतई माफ नहीं करेगा। राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है और इस संघर्ष में जहां तक जाना पड़ेगा कांग्रेस जाएगी। राणा ने कहा कि ठेका प्रथा शुरू करने वाली बीजेपी यह समझ ले कि ठेके पर गुलाम भर्ती किए जाते हैं सेना के जवान नहीं।