डलहौजी प्रेस क्लब ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- Aap ke LiyeCHAMBAHindi News
- November 16, 2022
- No Comment
- 302
डलहौज़ी ”चम्बा” रिपोर्ट नरिंदर सिंह ”बोब्बी”
16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर डलहौजी प्रेस क्लब ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे डलहौज़ी के विख्यात शिक्षण संस्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल नवदीप भंडारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम डलहौज़ी के दिवंगत पत्रकार राजिन्द्र गुप्ता के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी गई । डलहौजी प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र निर्माण में प्रेस की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई ।
मुख्य अतिथि नवदीप भंडारी ने कहा कि डलहौजी प्रेस क्लब पत्रकारिता के साथ साथ समाज सेवा में भी बेहतरीन कार्य कर रहा है ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया । वहीँ कार्यक्रम के दौरान समाज में अपनी अमूल्य और महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाले क्षेत्र के दो लोगों को भी इस अवसर पर डलहौजी प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।
जल शक्ति विभाग में सेवाएं देने वाले सुधीर कुमार और डलहौज़ी के स्थानीय निवासी राजीव वर्मा को समाज में उनके बेहतरीन सेवाए देने के लिए सम्मानित किया गया । डलहौजी प्रेस के चेयरमैन सुभाष महाजन ने भी अपने विचार रखे । इस दौरान डलहौज़ी प्रेस क्लब के चेयरमैन सुभाष महाजन , अध्यक्ष डलहौज़ी प्रेस क्लब विशाल आनंद , महासचिव कुलदीप भारद्वाज, मनमहेश , अपूर्व महाजन , नरेंद्र सिंह बॉबी , अश्वनी साहिल , राजेश्वर बहल शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन डलहौजी प्रेस क्लब के महासचिव कुलदीप भारद्वाज द्वारा किया गया