डीजीपी गौरव यादव श्री स्वर्ण मंदिर, श्री दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक हुए
- Aap ke LiyeHindi News
- July 14, 2022
- No Comment
- 351
डीजीपी गौरव यादव श्री स्वर्ण मंदिर, श्री दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक हुए। गौरव यादव ने पंजाब की खुशहाली व अमन शांति की अरदास की।
डीजीपी गौरव यादव श्री हरिमंदिर साहब व श्री दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक हुए । आगामी कुछ ही दिनों में गैंगस्टरो का नामोनिशान मिटा देंगे व नशे पर नियंत्रण करेंगे- गौरव यादव
अमृतसर , (राहुल सोनी )
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव वीरवार को श्री स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक हुए । श्री यादव ने माथा टेक पंजाब में खुशहाली, अमन शांति व पंजाब के भले की अरदास की। डीजीपी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा पंजाब पुलिस विश्व की बेहतरीन पुलिस फोर्स है जो पंजाब के लोगों के लिए अमन शांति व कानून व्यवस्था कायम करने मे सक्षम है । उन्होंने कहा पंजाब में गैंगस्टरो व नशो को खत्म करना पुलिस की प्राथमिकता है। आगामी कुछ दिनों में ही पंजाब से गैंगस्टरो का नामोनिशान मिटा कर खत्म कर दिया जाएगा। नशे के सौदागरों को काबू कर नशे पर नियंत्रण किया जाएगा। उन्होंने पंजाब पुलिस के वर्किंग स्टाइल को पीपल फ्रेंडली बनाए जाने पर जोर दिया। गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों से बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा कर असमाजिक तत्वो के विरुद कड़े निर्देश दिए ।
गौरतलब है कि पूर्व डीजीपी वीके बावरा के छुट्टी पर जाने के बाद ही गौरव यादव ने डीजीपी का चार्ज संभाला था। वह पंजाब के विभिन्न शहरों का दौरा कर पुलिस अधिकारियों से बैठके कर रहे हैं। श्री हरिमंदिर साहब के सूचना केंद्र के कार्यालय में श्री यादव को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह डीसीपी श्री भंडाल सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे । बाद मे गौरव यादव श्री दुर्गियाना मंदिर में माथा टेकने गए। श्री दुर्गियाना मंदिर कमेटी ने श्री यादव को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।