
डॉ राजकुमार वेरका ने संगरूर उपचुनाव में प्रचार की मुहीम शुरू की
- Hindi News
- June 9, 2022
- No Comment
- 88
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ राजकुमार वेरका ने संगरूर उपचुनाव में प्रचार की मुहीम शुरू कर दी है | वीरवार को वेरका भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों के पक्ष में प्रचार करने महलकलां पहुंचे | वेरका ने वहां चुनाव ऑफिस का उद्घाटन किया | डॉ वेरका ने कहा कि आज पंजाब में कानून व्यवस्था की हालात बहुत बुरी है, गैंगस्टर सरेआम दनदना रहें हैं कानून व्यवस्था भंग होकर पंजाब सरकार के कण्ट्रोल से बाहर हो गई है |
उन्होंने कहा आज हम सब भाजपा के साथ इसलिए जुड़े हैं क्योंकि सिर्फ ये पार्टी ही है जो ख़राब स्तिथि पर काबू पा सकती है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं जो हमें इन बदतर हालातों से बाहर निकाल सकते हैं | डॉ वेरका ने कहा कि आज जरूरत है एक प्लेटफॉर्म पर इकठे होने की | डॉ वेरका ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि सियासी पार्टियों ने हमें जात पात के आधार पर बांटा हुआ था लेकिन भाजपा के मंच पर सब एक हैं | डॉ वेरका ने कहा कि अगर हम पंजाब राज्य को खुशहाल देखना चाहते हैं तो भाजपा को लाना होगा और इसकी शुरुआत भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को विजयी बनाकर की जा सकती है |
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू, भाजपा लोकसभा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों, पूर्व कैबिनेट मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |