डॉ सविंदर सिंह पदोन्नत होकर बने एस एम ओ
- Anya Khabren
- April 22, 2023
- No Comment
- 410
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
मानसिक रोगो के हस्पताल विधिया सागर मेंटल हस्पताल मे बतौर निदेशक की सेवाए निभा रहे डा. सविंदर सिंह को पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने उनकी सराहनीय सेवाओं को मुख्य रखते हुए पदोन्नत कर एस एम ओ बना दिया है । डा. सविंदर सिंह मानसिक रोगो के विशेषज्ञ हैं । उन्होने लंबे समय से मानसिक रोगियों की सेवा करके उन्हे स्वास्थ्य कर नवजीवन जीने में सहायता की हैं । डा.सविंदर सिंह को एस एम ओ बनाए जाने पर हस्पताल के डाक्टरो, कर्मियो व स्टाफ ने खुशी व्यक्त करते हुए वधाई दी है ।