ढकोली में लोगों ने बिल्डर पर लगाए फ्लैट दो से तीन बार बेचने के आरोप, किया हंगामा
- Anya KhabrenCrime/MishappeningHindi News
- February 3, 2023
- No Comment
- 232
लोगों ने कैश घर खरीदा उस पर निकला लोन, बैंक पल्ज करने के लिए भेजा नोटिस
एक फ्लैट कई जगह बेचकर बिल्डर ने लोगों के साथ किया धोखा
जीरकपुर
ढकोली में एक बिल्डर के खिलाफ उसी की सोसाइटी के लोगों ने रोष प्रदर्शन किया और आरोप लगाया की एक फ्लैट कई जगह बेच दिया गया है। जिस में बैंक भी शामिल हैं। क्योंकि बैंक लोन होने के बावजूद रिकार्ड साफ दिखा कर फ्लैट आगे बेच दिया गया।फ्लैट खरीदने वालों को उस समय पता चला जब बैंक द्वारा फ्लैट खाली करने का नोटिस उनके फ्लैट के बाहर चस्पा कर दिया जाता है।
ढकोली के किशनपुरा रोड़ पर स्थित एलआरसी नामक सोसाइटी को लोगों ने उनके साथ ठगी करने के आरोप में शुक्रवार को रोष प्रदर्शन किया और बिल्डर व डीलर जिन्होंने उनसे पैसे ठगे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की बात कही।
एलआरसी होम्स निवासी अभिषेक पांडे, पूनम पांडे, मानसी, अंजना, कुलजीत सिंह, अतुल अग्रवाल, गुरमीत अरोड़ा, संदीप सिंह, अभिषेक सिंह ने बताया की उनके साथ धोखा किया जा रहा है। उनकी पूरी जिंदगी की कमाई पर डाका डाला जा रहा है। लोगों ने बताया की उनकी सोसाइटी में 9 फ्लैट ऐसे जिन्हें एक ही बैंक का लोन है और उन्होंने हमे एक दिन का टाइम दिया है फ्लैट खाली करने का।
जिसके विरोध में हम लोग आज प्रदर्शन कर रहे हैं। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि हमने फ्लैट कैश खरीदा था। लेकिन अब हमे बैंक का नोटिस आ रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को 35 लाख का फ्लैट बेचा हुआ है जब कि उसी फ्लैट पर बैंक से 45 लाख का लोन ले रखा है।
जिस से साफ साफ पता चलता है कि इस में बैंक कि मिली भगत भी शामिल है। लोगों ने बताया कि बिल्डर ने बैंकर्स से मिलीभगत कर फ्लैट का इंतकाल नही करवाया, जिस कारण फ्लैट पर लोन चढ़ा हुआ किसी को पता ही नही चलता। यह सब बिल्डर की सोची समझी साजिस है। जिसका खमियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
लोगों ने बताया इस मामले को लेकर वह जल्द डीसी मोहाली से मिलने जा रहे हैं। वहीं उन्होंने बैंक से मांग की है की उनके साथ जरबदस्ती ना की जाए और उन्हें इस मसले का कानूनी तौर पर हल करने के लिए समय दिया जाए।
एलआरसी होम के बिल्डर संजीव बिंदल द्वारा पहले भी कई सोसाइटीयों में घपले किए हैं। जिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि ऐसे बिल्डरों की वजह से साफ सुथरा काम करने वाले बिल्डरों की छवि भी खराब हो चुकी है और अब लोग जीरकपुर में पैसा इन्वेस्ट करने से डरने लगें हैं।