तेज तर्रार नेता विजय सिंह मनकोटिया ने विधायक आशा कुमारी सहित कांग्रेस पार्टी पर बोला जमकर हमला
- Aap ke LiyeCHAMBAHindi News
- October 31, 2022
- No Comment
- 230
डलहौज़ी ”चम्बा” , नरिंदर सिंह ”बोब्बी”
31 अक्तूबर 2022,
विधानसभा क्षेत्र डलहौज़ी में आज कांग्रेस छोड़ कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कांगड़ा जिला के तेज तर्रार नेता विजय सिंह मनकोटिया ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कांग्रेस पार्टी पर जम का हमला बोला। उन्होंने इस दौरान स्थानीय विधायक आशा कुमारी पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा की ओर से पार्टी ज्वाइन करने का प्रस्ताव आया और जिस मान सम्मान से भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने जो इज्जत सम्मान से मुझे पार्टी में आने को कहा तो मै तुरंत मान गया और भाजपा में शामिल हो गया। उन्होंने कहा कि आशा कुमारी पर कई अपराधिक मामले दर्ज है और उन्होंने चुनाव आयोग को एक पत्र भेज कर पूछा है कि आखिर अपराधिक छवि के लोगों को क्यूँ चुनाव में उतरने की इजाजत दी जाती है। उन्होंने कहा कि ओपीएस को एक चुनावी मुद्दा बना दिया गया है और इस मामले को खूब उछाला जा रहा है । उन्होंने कहा कि ये मामला केन्द्रीय नेतृत्व तक पहुँच गया है और आशा है कि जल्द ही इस को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय आएगा।
इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने डलहौज़ी पधारने पर मेजर विजय सिंह मनकोटिया का पुष्प देकर स्वागत किया गया । नगर परिषद् के उपाध्यक्ष संजीव पठानियां ने उन्हें शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया इस मौके पर अमरीक सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मोजूद रहे ।