देशभर सहित पर्यटन नगरी डलहौजी में भी मनाया जा रहा है गुरु नानक देव जी का 553 वां प्रकाश पर्व।
Video
डलहौज़ी ”चम्बा” रिपोर्ट नरिंदर सिंह ”बोब्बी” नगरी
डलहौजी के गुरु सिंह सभा डलहौजी कैंट स्थित गुरुद्वारे में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रविंदर सिंह व चेयरमैन अवतार सिंह वालिया की अगुवाई में गुरुनानक देव जी का 553 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे को भव्यता के साथ सजाया गया। भारी संख्या में संगत ने मत्था टेककर प्रसाद ग्रहण किया। पहले परभात फेरी फिर अखंड पाठ के भोग के बाद सुबह 11 बजे से दो बजे तक दीवान सजाया गया जिसमे जम्मू से आये भाई रविंदर सिंह के हजूरी रागी जत्था ने गुरुवाणी कीर्तन किया। उसके बाद गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया। गुरुद्वारा के ग्रंथी कंवलजीत सिंह समेत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी ,सिक्ख समाज सहित अन्य समाज के लोग भी मौजूद रहे।
बाइट – गुरद्वारा कमेटी के महासचिव हरजिंदर सिंह वालिया ने गुरुपर्व की बधाई दी ओर कार्यकमों की जानकारी देते हुए बताया की यह गुरुपर्व इस गुरुद्वारे में पिछले करीब 75 सालो से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया डलहौजी कैंट में सिख परिवार बहुत कम है पर शुरू से ही हिन्दू समाज के लोगो का गुरुपर्व मनाने में बहुत सहयोग रहा है जिसका हम बहुत धन्यवाद करते है।