धर्म विरोधी नारों पर उग्र हुआ “विश्व हिंदू परिषद,,
- Anya KhabrenHindi NewsMANDISHIMLA
- September 23, 2022
- No Comment
- 303
शिमला
दिनांक :22, सितम्बर, 2022
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और सनातन धर्म के विरुद्ध भड़काऊ नारे लगाने की घटना जो विगत दिनों प्रदेश की राजधानी में घटित हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए उतना कम है ।
उन्होंने कहा की जिहादी मानसिकता वाले यह वामपंथी संप्रदाय के लोग सदैव से देश में अस्थिरता का वातावरण बनाने का प्रयास करते हैं, बात चाहे जेएनयू में देश को तोड़ने के नारे की हो, चाहे पूर्वी और उत्तर पूर्व भारत में नक्सली घटनाओं को बढ़ावा देने की हो, उसी मानसिकता को यह लोग हिमाचल में भी फैलाने के प्रयास में है । यह अराजक तत्व देवभूमि हिमाचल पावन भूमि पवित्र स्थलों, मंदिरों, देवी देवताओं, संस्कृति, पूजा स्थलों से आये दिन छेड़ छाड़ व् हिदुत्व विरोधी नारेवाजी के परिणाम स्वरुप हिन्दू समाज में गहरा रोष उत्पन्न हुआ है। देव भूमि के मंदिरों में मूर्तियों का अनादर करने और मूर्तियों को तोड़ने के लिए असामाजिक तत्वों को प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि प्रदेश में हिंसात्मक वातारण का निर्माण हो !
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिंदू जनमानस की भावनाओं को आहत करने वाले इन व्यक्तियों के विरुद्ध प्रदेश सरकार कड़ा संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करें । उन्होंने कहा कि यह वामपंथी दूषित मानसिकता से भरे लोग प्रदेश में पिछड़ा वर्ग का ध्रुवीकरण और प्रदेश में इसाई मानसिकता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं ।
राणा ने स्पष्ट किया कि जो नारे वहां लगे हैं वह कदापि सहन नहीं किए जाएंगे और विश्व हिंदू परिषद यदि सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती है तो ऐसे नारे लगाने वालों को उचित जवाब देगा। राणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि समय रहते ऐसे दूषित मानसिकता वाले व्यक्तियों को सजा दी जानी चाहिए अन्यथा कल को यह इससे भी बड़ा अपराध करने से बाज नहीं आएंगे ।