धूम धाम से मनाया गया हिमाचल प्रदेश के पहले सामुदायिक रेडियो 90.4 Mhz का 14वा जन्मोत्सव
- Aap ke LiyeHindi NewsSOLAN
- March 21, 2023
- No Comment
- 180
सोलन।
एम.एस. पंवार संस्थान के सानिध्य में चल रहे प्रदेश के पहले सामुदायिक रेडियो,रेडियो सोलन 90.4 Mhz का आज 14 जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा सोलन श्री जगदीश नेगी और महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने बताया कि रेडियो संचार का एक सशक्त माध्यम है और सामुदायिक रेडियो के आने रेडियो लोगो के घर द्वार में पहुंचा है।
ऑल इंडिया रेडियो से सेवानिवृत्त वरिष्ठ उद्घोषक श्री सर्वप्रिय निर्मोही जी ने बताया कि समय के साथ रेडियो में बहुत बदलाव हुए हैं। लेकिन रेडियो की एक खास बात है जो पहले भी वही थी और आज भी वही है और वह है सटीक जानकारी देना।
हमारा सोलन रेडियो के निदेशक डॉक्टर बी.एस. पंवार ने बताया कि सामुदायिक रेडियो देश प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।
इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर राकेश पठानिया, श्रीमती उर्मिल ठाकुर, प्रोफेसर टीडी वर्मा प्रोफेसर जीडी गुलाटी ,नगर (निगम) परिषद के पूर्व चेयरमैन श्री कॉल राकेश पंथ ,सोलन पत्रकार संघ के प्रधान श्री विशाल वर्मा,वरिष्ठ पत्रकार यशपाल कपूर,पत्रकार आशीष आजाद,ज्ञान विज्ञान सीमित से अभय मिन्हास और महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती रेखा देवी श्रीमती रेनू शर्मा और उर्वशी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से समारोह को खास पहचान दी।
सोलन रेडियो 90.4 मेगाहर्ट्ज की टीम से अनिल राजपूत ,नेहा ठाकुर विशाल सोनक ,और रजत पंवर मौजूद रहे।
साथ ही टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का स्टाफ सारिका टेगटा,भारती चौहान,मेहर शर्मा,नरेश और रित्तू ठाकुर मौजूद रहे।