नगर परिषद डेराबस्सी में हुआ बड़ा खेला कांग्रेस के 7 पार्षद बीजेपी का एक पार्षद एवं एक आजाद पार्षद आप में हुए शामिल
- Anya KhabrenHindi NewsPOLITICS
- October 11, 2022
- No Comment
- 253
दिनेश मित्तल
डेराबस्सी 11 अक्टूबर
डेराबस्सी नगर परिषद में आज जबरदस्त, उठापटक उस समय देखने को मिली जब कांग्रेस के 7 पार्षद एक बीजेपी का पार्षद व एक आजाद पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के तीन पार्षदों ने भी नगर परिषद प्रधान के चुनाव के मौके आम आदमी पार्टी को बाहर से समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
पिछले साल 19 सदस्यों वाली डेराबस्सी नगर परिषद में 14 पार्षद कांग्रेस से चुनकर आए थे, जबकि तीन शिरोमणि अकाली दल से एक बीजेपी से एक आजाद पार्षद चुना गया था । अप्रैल 2021 में कांग्रेस के रंजीत सिंह रेड्डी प्रधान चुने गए थे ।नगर परिषद में आम आदमी पार्टी का एक भी पार्षद नहीं था।
परंतु विधानसभा चुनावों में, आम आदमी पार्टी के हाथों में सत्ता आने से यह लगने लगा था कि अब कांग्रेस समर्थित परिषद नहीं चल पाएगी । पिछले महीने प्रधान रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था उसके बाद से ही क्यास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी अब नगर परिषद पर कब्जा करेगी । आज आप में शामिल होने वालों में वार्ड नंबर 7 से दविंदर सिंह की पत्नी विपन दीप कौर ,वार्ड नंबर 11 से इंदु सैनी पत्नी चमन सैनी , वार्ड नंबर 8 से जसविंदर सिंह , वार्ड नंबर 12 से अमित वर्मा , वार्ड नंबर 13 से आशु उपनेजा पत्नी नरेश उपनेजा, वार्ड नंबर 15 से सुषमा चड्ढा, वार्ड नंबर 16 से हरविंदर पटवारी , वार्ड नंबर वार्ड नंबर 17 से कुलविंदर कौर पत्नी जसपाल सिंह पाली एवं वार्ड नंबर 19 से एडवोकेट विक्रांत के नाम शामिल हैं
उधर शिरोमणि अकाली दल के 3 सदस्यों ने भी आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा की मौजूदगी में घोषणा की वे शहर के विकास के लिए , आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में बनने जा रही नहीं नगर परिषद को समर्थन देने को तैयार हैं
इस अवसर पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा की पिछली नगर परिषद में विकास कार्य बिल्कुल ठप थे। प्रधान काम नहीं कर रहा था अब नई नगर परिषद का चुनाव करवा कर शहर के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग भी आज पार्टी में शामिल हैं उन का तहे दिल से स्वागत है और जो भी शहर के और हलके के विकास के लिए आम आदमी पार्टी में आना चाहता है उसके लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं