नशों के दोषियों को कड़ी सज़ा मिले – राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित
- Aap ke LiyeHindi News
- February 1, 2023
- No Comment
- 183
नशों के दोषियों को कड़ी सज़ा मिले – राज्यपाल
अमृतसर व तरनतारन के सरहदी गाँवों के सरपंचों, गणमान्यों के साथ राज्यपाल ने की मीटिंग
पंजाब की हर जायज माँग के लिए मैं सरकार के साथ
अमृतसर, ( कुमार सोनी )
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने नशा तस्करों के दोषियों को कड़ी सज़ा देने की वकालत करते हुए केंद्र सरकार से इस संबंधी सहयोग की माँग की है। आज इस मुद्दे पर अमृतसर और तरनतारन जिलों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि यह पाकिस्तान की तरफ से भारत के विरुद्ध छिपकर लड़ी जा रही जंग है और इसके विरुद्ध लामबद्ध होकर दुश्मन को इसका मुँहतोड़ जवाब दिया जाये। इस अवसर पर उनके साथ विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह, पंजाब सरकार के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ, डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव, राज्यपाल पंजाब की प्रधान सचिव श्रीमती राखी गुप्ता भंडारी, प्रभारी सचिव सरवजीत सिंह व रमेश कुमार गैंटा, कमिश्नर स. जसकरन सिंह, आई.जी. मोहनीश चावला, डी.आई.जी. स. रणजीत सिंह ढिल्लों, कमिश्नर सन्दीप ऋषि, तरनतारन के डीसी ऋषिपाल सिंह और एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान, अमृतसर के एसएसपी स्वप्न शर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर सुरिन्दर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
सरहदी गाँवों के सरपंचों और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधन करते हुए राज्यपाल पंजाब बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि पंजाब का इतिहास शहादतों से भरा पड़ा है और बहादुर पंजाबियों ने देश की आज़ादी, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सबसे अधिक बलिदान दिये हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरहदी राज्य होने के कारण सुरक्षा के लिहाज़ से बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान हमेशा ही पंजाब और देश में गड़बड़ी पैदा करने की ताक में रहता है और दुश्मन के ऐसे मंसूबों को नाकाम करने के लिए हमें और भी चौकस होने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि सरहद पार से नशे और हथियारों की होने वाली तस्करी को रोकने के लिए जहाँ बी.एस.एफ., पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही हैं वहीं सरहद के पास के गाँवों के निवासियों को भी मुस्तैद रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विलेज डिफेंस कमेटियां और आम लोग ड्रोन और तस्करी जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए बी.एस.एफ. और पंजाब पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि दुश्मन के घिनौने इरादों को असफल करने के लिए लोगों का सहयोग बेहद ज़रूरी है।
उन्होंने ज़िला प्रशासन को सरहदी गाँवों में विलेज डिफेंस कमेटियाँ गठित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि पंजाब के सरहदी जिलों संबंधी जो माँगें मुझे सौंपी गई थीं मैंने उनकी पुरज़ोर सिफ़ारिश केंद्र से कर दी है।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती में पंजाब का कोटा बढ़ाने की वकालत भी उन्होंने केंद्र से की है और सरहदी इलाकों के किसानों को मुआवज़ा देने के लिए भी केस भेजा है।
डी.जी.पी. गौरव यादव ने इस अवसर पर गत समय में नशे और हथियारों के ज़ब्त किये गये ज़ख़ीरे संबंधी विवरण साझा किये, जिसकी सराहना राज्यपाल पंजाब ने भी की। उन्होंने पुलिस को ख़ुफ़िया तंत्र की मज़बूती और लोगों का सहयोग लेने के लिए कहा जिससे नशों की समस्या को जड़ से ख़त्म किया जा सके।