नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने जीती आंतर परियोजना वॉलीबॉल प्रतियोगिता
- Anya KhabrenHindi NewsSHIMLA
- November 5, 2023
- No Comment
- 150
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने जीती आंतर परियोजना वॉलीबॉल प्रतियोगिता
झाकड़ी – एसजेवीएन आंतर परियोजना वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीमें भाग ली थीं। फाइनल मुकाबले में नाथपा झाकड़ी की टीम ने रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन की टीम को हराकर विजेता का खिताब जीता।
प्रतियोगिता का तीसरा स्थान कॉरपोरेट हेडक्वार्टर शिमला की टीम ने लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट की टीम को हराकर हासिल किया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक वित एवम लेखा श्री विवेक भटनागर ने सभी विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने एसजेवीएन आंतर परियोजना वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीती। प्रतियोगिता में कुल 5 टीमें भाग ली थीं। फाइनल मुकाबले में नाथपा झाकड़ी ने रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन को हराया। तीसरा स्थान कॉरपोरेट हेडक्वार्टर शिमला ने हासिल किया।