नाहन बस स्टैंड में ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुआ नारी को नमन कार्यक्रम
- Aap ke LiyeSIRMOUR
- June 30, 2022
- No Comment
- 221
नाहन की प्रोमिला ने मुख्यमंत्री से किया वर्चुअल संवाद, योजना को चलाने के लिए किया धन्यवाद
नाहन 30 जून –
ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है और इसी के तहत आज से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट प्रदान कर उन्हें आर्थिक तौर पर सुदृढ किया जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री आज नाहन बस स्टैंड में नारी को नमन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नारी को नमन कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मशाला से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के चाकली गांव की प्रोमिला शर्मा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ वर्चुअल संवाद किया और इस योजना को चलाने के लिए धन्यवाद भी किया। सुखराम चौधरी ने प्रोमिला शर्मा को बस टिकट और फूल देकर सम्मानित किया ।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि आज का दिन हिमाचल के इतिहास में सुनहरा दिन है। नारी शक्ति के सम्मान को बढ़ाते हुए आज से प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी की राज्य के भीतर चलने वाली बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं। सरकार ने पेंशन के लिए आयु सीमा 80 से 70 वर्ष करने के बाद अब इसे 60 वर्ष करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद हिमाचल में 4 लाख नए पेंशन धारक जुड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला योजना की तर्ज पर हिमाचल में मुख्यमंत्री ग्रीहणी सुविधा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को निशुल्क गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया जिसके तहत अब तक चार लाख से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को 3 गैस सिलेंडर सरकार निशुल्क देने जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत प्रदेश के 14 से 15 लाख उपभोक्ताओं का बिल शून्य आएगा। इसके अतिरिक्त किसानों के लिए केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से ग्रामीण इलाकों के लोगों को निशुल्क पेयजल सुविधा मिली है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार समाज के हर तबके का ध्यान रख रही है। प्रदेश में मजदूरों की दिहाडी बढ़ाई गई है और सरकार स्कूली बच्चों को निशुल्क किताब एवं वर्दी उपलब्ध करवा रही है।