नाहन में आयोजित किया जिला स्तरीय पोषण माह का समापन समारोह
- Aap ke LiyeHindi NewsSIRMOUR
- September 29, 2022
- No Comment
- 225
स्वस्थ शरीर के लिये स्वस्थ आहार के महत्व बारे दि जानकारी
नाहन 29 सितम्बर –
महिला एवं बाल विकास निदेशालय के अन्र्तगत जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर द्वारा आज नगर परिषद नाहन के सभागार में जिला स्तरीय पोषण माह के समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद नाहन की अध्यक्षा श्रीमती ष्यामा पुण्डीर के द्वारा की गई।
आज के कार्यक्रम के मुख्य आर्कषणों में पोषण प्रर्दषनी जो की ददाहू सर्कल द्वारा प्रस्तुत कि गई थी जिसका स्वाद और गुणवत्ता का लाभ उपस्तिथ गणमान्य अतिथियों ने भी लिया। इस आयोजन में यह बताने का प्रयास किया गया कि स्वस्थ शरीर के लिये स्वस्थ आहार कितना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे सरस्वती वंदना, समूह गान, पोषण नाटी, पोषण वाटिका गान तथा विशेष रूप से लोहे की कडाही में खाने की गुणवता पर प्रकाश डालते हुये गाने का प्रर्दशन किया गया। कार्यक्रम में आर्युवेद विभाग की डा0 ममता जैन एवं प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा0 विनोद सांगल द्वारा पोषण विषय पर विस्तृत जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों तथा उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर सुनील दत शर्मा द्वारा किया गया। अपने स्वागत सम्बोधन में जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर द्वारा जिला सिरमौर में महिला एवं बाल विकास निदेशालय के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इसके बाद कार्यक्रम का आगाज पोषण षपथ के माध्यम से किया गया जो कि कार्यक्रम की अध्यक्षा श्री मती ष्यामा पुण्डीर के द्वारा दिलाई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों तथा उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद जिला समन्वयक पोषण अभियान जिला सिरमौर राजेश शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य 01 सितम्बर 2022 से मनाये जा रहे पोषण माह के दौरान जिला सिरमौर में माह भर करवाये गये कार्यक्रमों एवं गतिविधियों बारे जानकारी प्रदान करना तथा कार्यक्रमों का विधिवत समापन करना था।
इस अवसर पर अन्य गणमान्यों में अविनाश गुप्ता, उपाध्यक्ष नगर परिषद नाहन, मनजीत सैनी, पार्षद नगर परिषद नाहन तथा सरकारी अधिकारी जिसमें उपनिदेशक आर्युवेद जिला सिरमौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर, जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर, प्रतिनिधि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन उपस्थित रहे।