निर्जला एकादशी पर सनातन धर्म मंदिर सभा ने लगाई
- Dharam/Aastha
- June 10, 2022
- No Comment
- 325
चण्डीगढ़ , ( राहुल सोनी )
सनातन धर्म मंदिर सभा, सैक्टर 38 (वैस्ट) की ओर से निर्जला एकादशी के पर्व पर शीतल पेय, हलवे एवं काले चने की छबील का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के एडीशनल सॉलीसीटर जनरल सत्य पाल जैन ने लोगों को प्रसाद वितरित किया।
सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने सत्य पाल जैन को बताया की सैक्टर 38 (वैस्ट) में मंदिर निर्माण हेतु जमीन आबंटित करने के लिए सभा का प्रार्थना पत्र काफी समय से प्रशासन के पास लंबित है। जैन ने कहा कि वह पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस संबंध में लिख चुके हैं और अब वह प्रशासन के उच्चतम अधिकारियों से भी बात करेंगे कि मंदिर निर्माण हेतु जमीन शीघ्र ही आबंटित की जाए।