नीलम कुमारी ने जिला गुरदासपुर डिस्ट्रिक अटार्नी प्रशासन का पदभार संभाला
- Aap ke LiyeHindi News
- December 15, 2022
- No Comment
- 259
मैडम नीलम कुमारी प्रथम महिला डिस्ट्रिक अटार्नी बनी !
अमृतसर , ( राहुल सोनी )
श्रीमती नीलम कुमारी ने जिला गुरदासपुर में डिस्ट्रिक अटार्नी प्रशासन का पदभार संभाला ! नीलम कुमारी गुरदासपुर में डिस्ट्रिक अटार्नी के पद पर तैनात होने वाली प्रथम महिला है ! वह अमृतसर की भी प्रथम महिला है जो जिला अटार्नी के पद पर आसीन हुई है ! नीलम कुमारी अमृतसर से पदोन्नत होकर गुरदासपुर में तैनात हुई है ! मैडम नीलम कुमारी एक निडर ,सूझवान , कर्मठ व् जुझारू अधिकारीयो में गिनी जाती है ! शहर की विभिन्न संस्थाओ के नेताओ ने श्रीमती नीलम कुमारी के डिस्ट्रिक अटार्नी बनने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अमृतसर के लिए बड़े गर्व की बात है की नीलम कुमारी प्रथम जिला अटार्नी बनी है ! श्रीमती नीलम कुमारी के जिला अटार्नी का पदभार संभालने पर वधाईया देने वालो का ताँता लगा रहा !