नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा शिमला में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम आयोजित
- Anya KhabrenHindi NewsSHIMLA
- October 20, 2023
- No Comment
- 184
नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा शिमला में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम आयोजित
शिमला, 20 अक्टूबर 2023: भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान एडवांस स्टडी में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश की रक्षा और राष्ट्रभक्ति के प्रति युवाओं को जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया, जिसमें देशभक्ति के गीत और नारे लगाए गए। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान एडवांस स्टडी के राष्ट्रीय अध्येता प्रो. शंकर शरण उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है, इसके लिए अनेकों सैनिकों ने अपनी शहादत दी है। हमें इस स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए अपने आप को देश के लिए समर्पित करना चाहिए।
कार्यक्रम में एसएसबी के 25 जवान, संजौली और कोटशेरा कॉलेज के 55 युवा और विभिन्न स्कूलों के एनएसएस स्वयंसेवी तथा नेहरू युवा केंद्र शिमला से जुड़े विभिन्न युवा मंडलों के सदस्य भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी सुश्री मनीषा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद किया।