नोजवान नशों का त्याग करके खेलो की तरफ ध्यान दें।
- Anya Khabren
- September 11, 2023
- No Comment
- 154
भंडाल अमृतसर ,( राहुल सोनी )
मजीठा रोड अमृतसर में स्थित मिस्टर परफेक्ट जिम के संचालक व कोच ब्राउन मेडलिस्ट जसप्रीत सिंह जस्सी व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव नरिंदर कुमार टीनू की अध्यक्षता मे एक प्रतिनिधि मंडल जिन मे राहुल पॉवर लिफ्टिंग, आर्यन गोल्ड मेडलिस्ट पंजाब बॉडी बिल्डर, हरिंदर व मंजीत सिंह आदि ने डिप्टी कमिशनर पुलिस ( डीसीपी ) कानून व्यवस्था स. परमिंदर सिंह भंडाल को पुलिस विभाग व अमृतसर मे की गयी बेहतर सेवाओ के लिए फूलों का गुलदस्ता व सिरोपा देकर संमानित किया। स. परमिंदर सिंह भंडाल ने आए हुए प्रतिनिधि मंडल में शामिल पॉवर लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डर की प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि नोजवान नशो का त्याग करके खेलो व बॉडी बिल्डर व पॉवर लिफ्टिंग जैसी प्रतियोगिताओ मे भाग ले। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व बलशाली नोजवान ही एक मजबूत देश की आधारशिला होते है। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया की वह नशो से दूर रहकर खेलो मे रूचि ले ।