पंजाबी चाहते हैं पंजाब में भाजपा का राज-श्वेत मलिक
- Anya KhabrenHindi News
- January 29, 2023
- No Comment
- 312
अमृतसर, 29 जनवरी ( राहुल सोनी )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात भारत की प्रगति, समृद्धि, सुरक्षा और विकास पर प्रभावी कार्यक्रम देखने व चाय पीने व चर्चा करने के लिए ग्रीन फील्ड, मजीठा रोड, वार्ड नंबर 15 में बैठक हुई। वार्ड प्रभारी लवलीन वड़ैच की देखरेख में हुई बैठक में पूर्व सांसद श्वेत मलिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा पंजाब और पंजाब के लोगों के पक्ष में किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल (ब) की नीतियों से बेहद दुखी और परेशान हैं। पंजाबी पंजाब में भाजपा राज लाने को आतुर हैं। जिसके चलते आगामी नगर निगम व लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को शानदार जीत मिलेगी। अमृतसर की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार गुरु नगर में मेयर सिर्फ भाजपा का ही बनेगा। इस मौके पर अरविंदर वड़ैच, डॉ. जगदीश गोस्वामी, देवेंद्र कोतवाल, सुरिंदर महाजन, विनोद त्रेहन, के एस कालिया, अवतार सिंह, गुलशन शर्मा, सुरजीत सिंह, संदीप सिंह, रविंदर गुप्ता, अयोध्या प्रसाद, अशोक गुप्ता, राजिंदर सिंह रावत, विनय कुमार, अमरीक सिंह, पवित्रजोत, हरमनप्रीत, रमेश चोपड़ा, मेजर सिंह, प्रमोद सहगल, जसपाल सिंह, संदीप शर्मा, गंभीर सिंह , अमनदीप सिंह और अन्य वार्ड निवासी मौजूद थे।