पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी विजिलेंस ब्यूरो के समक्ष हुए पेश
- Aap ke LiyePUNJAB
- November 29, 2022
- No Comment
- 244
सोनी विजिलेंस के राडार पर आय से अधिक संपत्ति के बारे में पूछे गए सवाल
अमृतसर , ( कुमार सोनी )
पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी विजिलेंस ब्यूरो की ओर से जारी समन के बाद मंगलवार को अपना पक्ष रखने के लिए अमृतसर के एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो में पेश हुए । विजिलेंस अधिकारियों ने श्री सोनी से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद श्री सोनी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा उनसे आय से अधिक संपत्ति के बारे में सवाल पूछे गए लेकिन उनका जवाब वही है जो उन्होंने चुनाव लड़ते समय चुनाव आयोग के समक्ष एफिडेविट जमा करवा रखे हैं। सोनी ने बताया उन्हें विजिलेंस से जो समन रिसीव हुआ था उसी संबंध मे आज उसी का जवाब देने विजिलेँस कार्यालय आया था । उनसे आय से अधिक संपत्ति व प्रॉपर्टी के बारे में सवाल पूछे गए । विजिलेंस ने श्री सोनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू की है । उन्होने कहा मैं विजिलेंस को पूरा सहयोग दूंगा । गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस मंत्रियों के बाद अब पूर्व उपमुख्यमंत्री सोनी विजिलेंस ब्यूरो के रडार पर आ चुके हैं । गत दिनो विजिलेँस विभाग से एक नोटिस पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी के आवास रानी का बाग भेजा गया था जिसमें श्री सोनी को 25 नवंबर को एसएससी विजिलेंस कार्यालय मे पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन श्री सोनी के व्यस्त होने व शहर के बाहर होने की बात कहे जाने पर उन्होंने कुछ दिनों का समय मांगा था। एसएससी विजिलेंस ने बताया विभाग की ओर से श्री सोनी को कुछ प्रोफार्मा भरने के लिए दिए गए हैं जिन्हें उन्हे 7 दिन में भरकर देना होगा । इस प्रोफार्मा में उनसे उनकी प्रापर्टी व इनकम के बारे में पूछा गया है । उन्होँने कहा प्रोफार्मा भरने के बाद जांच पूरे तरीके से शुरू होगी। श्री सोनी से वर्ष 2017 से 2022 तक की आय संबंधी जांच की जा सकती है ।