पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ राजकुमार वेरका ने भारतीय जनता पार्टी को कहा अलविदा
- Hindi News
- October 13, 2023
- No Comment
- 190
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ राजकुमार वेरका ने भारतीय जनता पार्टी को कहा अलविदा। डा राजकुमार वेरका पुनर कांग्रेस पार्टी में शामल होंगे । डा वेरका ने कहा उन्होने महसूस किया है कि कांग्रेस पार्टी ही सभी धर्मो को साथ लेकर चलने मे सक्षम है । देश कांग्रेस के हाथो मे ही सुरक्षित है । देश को कांग्रेस पार्टी ही चला सकती हैं । कांग्रेस के शासन में ही सभी देशवासियो का भविष्य सुरक्षित है । उन्होंने कहा मैने बीजेपी मे शामल होकर गलती की थी इसलिए बीजेपी को छोड इस्तीफा दे रहा हूं । जिसे मैं समय रहते गलती को सुधार अपने घर कांग्रेस मे शामल हो रहा हूं । उन्होंने कहा वह दिल्ली जा रहे हैं । कांग्रेस पार्टी मे पुनर शामल होने जा रहे हैं