
पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर भाजपा ने आप सरकार को घेरा
- Aap ke LiyeBreaking NewsHindi News
- November 2, 2022
- No Comment
- 80
कुमार सोनी
अमृतसर , भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा राज्य में पराली जलाने की घटनाओं पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल रहने को लेकर निंदा की है, जिसके चलते बड़े स्तर पर वायु प्रदूषण फैल गया है। पंजाब भाजपा के महासचिव डॉ सुभाष शर्मा ने कहा कि बीते तजुर्बों से लगता है कि आखिरी 15 दिनों में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि होगी। इसका अर्थ है कि हालात और भी बिगड़ने की आशंका है, जबकि सरकार को इस बात की कोई चिंता नहीं है।
भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य को पराली जलाने को रोकने के लिए कुल खर्चे का 47 प्रतिशत मुहैया करवाया जा रहा है व पंजाब इस मामले में पिछड़ गया है। उन्होंने खुलासा किया कि केंद्र सरकार ने बीते 3 सालों के दौरान पंजाब को 1143 करोड़ रुपए दिए हैं और अभी भी राज्य ने हरियाणा के मुकाबले कोई तरक्की नहीं की।
उन्होंने कहा कि पराली जलाने से रोकने के लिए 1,20,000 मशीनों को खरीदा गया था, जिनका इस्तेमाल नहीं किया गया। इससे सिर्फ राज्य सरकार की लापरवाही का पता चलता है, जो पंजाब में लोगों का दम घोट रही गंभीर समस्या के प्रति चिंतित नहीं है।
डॉ शर्मा ने भगवंत मान को सलाह दी है कि वह अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा के हाथों में खेलना बंद कर दें। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वह और उनके मंत्री बिना सोचे समझे गुजरात में समय बर्बाद कर रहे हैं, जहां उन्हें एक भी सीट नहीं मिलने वाली। बेहतर होगा कि वह अपने राज्य पर ध्यान दें, जिसके लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है। लोगों ने आपको गुजरात में घूमने के लिए मुख्यमंत्री नहीं बनाया।
भाजपा नेता ने कहा कि आप झूठ और फर्जी प्रचार पर चल रही है। उन्होंने आप सरकार से कहा कि अब तक आप दूसरों पर आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन अब आपके लिए जिम्मेदारी निभाने का समय है, क्योंकि आपके पास आरोप लगाने के लिए कोई अन्य व्यक्ति नहीं है। यह समय काम करने का है, कहीं ज्यादा देरी ना हो जाए, क्योंकि राज्य के लोगों का दम घुट रहा है।