पंजाब विश्वविद्यालय के नॉन पेंशनर्स का प्रतिनिधिमंडल सत्य पाल जैन से मिला
- Anya KhabrenHindi News
- July 18, 2022
- No Comment
- 275
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
पंजाब विश्वविद्यालय का नॉन पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कल सांय चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद सत्य पाल जैन से उनके निवास पर मुलाकात की तथा उन्हें सिंडीकेट में चुने जाने पर बधाई दी एवं अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी दिया। प्रतिनिधिमंडल ने श्री जैन से निवेदन किया कि पंजाब विश्वविद्यालय के नॉन पेंशनर्स का मुद्दा काफी देर से लंबित पड़ा है तथा मांग की कि इस मामले को तुरंत हल किया जाये ताकि सभी कर्मचारियों को पेंषन मिल सके।
श्री जैन ने प्रतिनिधिमंडल को बड़े ध्यान से सुना और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस सम्बंध में पंजाब विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के चेयरमैन प्रो. वेद प्रकाष उपाध्याय, प्रैजिडेंट लाजपत राय, प्रो. आषा मोदगिल, श्रीमति वेद कुमारी, प्रकाष शर्मा, महिन्द्र पाल, श्रीमति सरिता गुप्ता, सोम प्रकाष, काषी नाथ पाण्डेय, तरलोक चंद, वरिंदर कुमार, एस.एस. बैंस, सुभाष व एसोसिषन के अन्य सदस्य भी शामिल थे।