
पत्रकार नितिन कालिया पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करें पुलिस — राजेश गिल
- Hindi News
- June 14, 2022
- No Comment
- 344
पत्रकारों में व्यापक रोष कार्रवाई नहीं होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी
अमृतसर , ( कुमार सोनी )
प्रेस क्लब अमृतसर के अध्यक्ष राजेश गिल व महासचिव पंकज शर्मा ने गत दिवस पत्रकार नीतिन कालिया पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। श्री गिल ने पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले व झूठे केसों में फंसाए जाने के मामलो पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा यह अति निंदनीय है । उन्होंने पुलिस कमिश्नर आनंद पाल सिंह से आग्रह करते हुए कहा कि वह जांच करवाकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर न्याय दिलाएं। आए दिन लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलो के मामलों को लेकर पत्रकारों में व्यापक रोष पाया जा रहा है ।
मीडियाकर्मियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ऐसे मामलो पर शीघ्र अंकुश नहीं लगाया व आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की तो वह सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने के लिए विवश हो जाएंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन पर होगी। गौरतलब है गत दिवस पुलिस स्टेशन छहरटा के अंतर्गत पड़ते आजाद नगर के वासी पत्रकार नीतिन कालिया के पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते उन पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था ।