पर्यटन को बढ़ावा और युवाओं को रोजगार मेरी प्राथमिकता – सुधीर शर्मा

धर्मशाला, 27 फरवरी।

विधायक के रूप में धर्मशाला विधानसभा हलके में दूसरी और अपनी कुल चौथी पारी खेल रहे सुधीर शर्मा क्षेत्र में पर्यटन विकास पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की अपनी प्राथमिकता दोहराते हुए इस दिशा में निर्णायक कदम उठाए हैं।

बता दें, हाल ही में धर्मशाला में दोनों होटल एसोसिएशन ने अपनी मांगें विधायक सुधीर शर्मा को बताई थीं। इन मांगों में से 15 को सुधीर शर्मा ने अपनी प्राथमिकताओं में शामिल कर लिया है। सुधीर शर्मा ने इस बारे में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के अधिकारियों से चर्चा करके आगामी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

सुधीर शर्मा ने बताया कि धर्मशाला और मकलोडगंज में होटल कारोबारियों की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। इस मांग पर उन्होंने काम शुरू कर दिया है। शहर में पार्किंग पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा खड़ा डंडा मार्ग समेत कोतवाली-मैक्लोडगंज मार्ग की हालत भी खराब है। जल्द ही इसे ठीक करवाया जाएगा।

सुधीर शर्मा ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था के चलते धर्मशाला को पर्यटन में नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में बरसात के दौरान खड़ा डंडा रोड टूट गया था। इस रोड से कुछ ही मिनट में धर्मशाला से मैक्लोडगंज पहुंचा जा सकता है। साथ ही ये दलाईलामा टेंपल के लिए भी बेहद सुगम मार्ग है। इस रोड़ को शीघ्र चकाचक किया जाएगा।

सुधीर शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों को डेडलाइन में पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। एसोसिएशन की मांग पर इन प्रोजेक्टों को स्पीड अप किया गया है। इसके अलावा आम शहरी को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों की स्टेट्स शेयरिंग की जाएगी। मैक्लोडगंज, भागसूनाग व नड्डी में मल्टी स्टोरी पार्किंग भी बनाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि धर्मकोट से गुना देवी मंदिर के लिए होर्स राइडिंग ट्रैक विकसित किया जाएगा। अपर धर्मशाला में गार्बेज मैनेजमेंट को दुरुस्त किया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर पर तेजी से काम होगा।

वहीं, टी गार्डन, चर्च, नड्डी लेक में चहल पहल बढ़ाना भी प्रमुख मांग है। इसपर काम किया जा रहा है। धर्मकोट से टीसीवी और नड्डी के लिए साइकिलिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा। धर्मकोट से वाटर फॉल के लिए भी ट्रैक पर विचार चल रहा है। सैल्फी प्वाइंट और वाटरफॉल के आसपास ब्यूटीफिकेशन का कार्य करवाया जाएगा।

Related post

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में 36वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में 36वें सड़क सुरक्षा…

झाकड़ी: 25 जनवरी, 2025 नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में 36वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन सुरक्षा विभाग, एनजेएचपीएस द्वारा 20…
Himachal Pradesh Marks 55th Statehood Day with Announcements and Achievements

Himachal Pradesh Marks 55th Statehood Day with Announcements and…

Himachal Pradesh celebrated its 55th Statehood Day with grandeur at Baijnath in Kangra district, where Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu…
गणतंत्र के 76 साल : हमने क्या खोया और क्या पाया

गणतंत्र के 76 साल : हमने क्या खोया और…

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत ने अनेक क्षेत्रों में प्रगति की है। भारत ने साहित्य, खेल, कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी…

Leave a Reply

Your email address will not be published.