पहले से बने टैंक से नई लाइनें बिछाए जाने का विरोध, डीसी को दिया ज्ञापन
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- April 1, 2024
- No Comment
- 309
पहले से बने टैंक से नई लाइनें बिछाए जाने का विरोध, डीसी को दिया ज्ञापन
मंडी, 1 अप्रैल। मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल कोटली के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ढंढांल की हरिजन बस्ती हवाणी समराहण वार्ड नंबर चार के डेढ दर्जन लोगों ने उपायुक्त मंडी को एक ज्ञापन देकर गांव के लिए बने टैंक से और लाइनें बिछाने के कार्य का कड़ा विरोध किया है तथा मांग की है कि इस काम की जांच की जाए व इसे बंद करवाया जाए। हरिजन बस्ती के चेत राम, सुकरू राम, इंद्र देव, घनश्याम, ओम प्रकाश, ठाकर सिंह, टेक चंद, राज कुमार, रूप लाल, रीता देवी, रमेश, माया, तेज राम, दिला राम, बालक राम, बबली देवी व जगदीश आदि ने उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा कि जल शक्ति विभाग के ठेकेदार द्वारा चुनावी आचार संहिता लगे होने के बावजूद भी गलत तरीके से कनेक्शन देने प्रक्रिया चलाई जा रही है। पहले से बने टैंक का डाया चौड़ा करके उसके नीचे पाइपें बिछाने का काम किया जा रहा है जबकि इस टैंक से जिन लोगों को पानी जाता है वह उनके लिए पर्याप्त है। यहां तक कि पंचायत उपप्रधान के घर को भी पहले से ही पानी का कनेक्शन है। जो भी काम किया जा रहा है वह किसी खास व्यक्तियों को अनुचित लाभ देने के लिए हो रहा है जिससे आने वाले समय में दलित बस्ती के लिए पेयजल का संकट खड़ा हो जाएगा। मांग की गई है कि इस सारे काम की जांच की जाए तथा इसे बंद करवाया जाए।