पांच तत्वो में विलीन हुए पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला पिता ने पगडी उतारकर लोगो को किया शुक्रिया
- Aap ke LiyeHindi News
- May 31, 2022
- No Comment
- 347
अंतिम सफर मे उमडी प्रशंसकों की भारी भीड़ ।
अमृतसर , (राहुल सोनी )
मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्दू मूसे वाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को मानसा जिले के उनके गांव मूसे वाला में अंतिम कर दिया गया । अंतिम संस्कार मे प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी ।भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। उत्तेजित प्रशंसक मुसे वाला की अंतिम झलक देखना चाहते थे । मूसे वाला के पिता बलकार सिंह व मां चरण कौर ने अपने स्टार सिंगर बेटे को अंतिम विदाई देने पहुंचे हजारों प्रशंसकों का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया। पिता ने अपनी पगड़ी उतारकर प्रशंसकों को शुक्रिया कहां। मुसे वाला की अंतिम यात्रा उनके पसिंदा ट्रैक्टर 5911 पर निकाली गई । मुझसे वाला ने अपने कई पंजाबी गीतों में इस ट्रैक्टर का जिक्र किया था। इसे माडीफाई करवाकर उन्होंने घर में रखा हुआ था । इस ट्रेक्टर को उनके खेत पर लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया । अंतिम समय में माहौल बेहद भावुक गमहीन हो गया जब मुसे वाला की मां ने अंतिम बार बेटे के केश सवारे। उनके पिता ने सिद्दू मूसे वाला को पगड़ी पहनाकर सेहरा सजाया। मूसे वाला का आगामी 11 जून को 29 वां जन्मदिन था। आगामी जून महीने में उनकी शादी होनी थी। बेटे को माता पिता रो रो कर निहारते रहे यह देखकर वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई मुसे वाला की शव यात्रा व अंतिम संस्कार वाली जगह पर उनके प्रशंसकों ने पंजाब सरकार के विरुद मुर्दाबाद के नारे लगाए।