पीएनबी जोनल कार्यालय में हेल्थ कैंप में 67 लोगो की जांच की गई।
- Aap ke Liye
- July 21, 2023
- No Comment
- 149
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
पंजाब नेशनल बैंक जोनल कार्यालय अमृतसर में हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान 67 बैंक कर्मचारियों और कस्टमर की जांच की गई।
कैंप का आयोजन आईवीवाई अस्पताल, अमृतसर द्वारा किया गया था । कैंप के दौरान पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. गगनदीप कौर, डेंटल स्पेशलिस्ट डॉ. नैन्सी सोढ़ी और मेडिकल ऑफिसर डॉ. सिंथिया सहित आईवीवाई की एक टीम ने कैंप के दौरान कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की।
जांच में दो गयनेकॉलोजिकल , तीन पल्मोनरी, दो हृदय संबंधी और दो आर्थोपेडिक केस की पहचान हुई जिनका और अधिक ध्यान रखने की जरूरत थी ।