पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीकेज मामला: सीबीआई ने हिमाचल समेत 7 राज्यों के 50 लोकेशन पर दी दबिश
- Aap ke LiyeBreaking NewsHindi NewsKANGRASHIMLA
- January 31, 2023
- No Comment
- 419
पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीकेज मामला:
गौरतलब है कि 27 मार्च 2022 को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीकेज के आरोप में सीबीआई ने 30 नवंबर 2022 को एफआईआर दर्ज की थी।
शिमला।पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीकेज मामले में अब सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने आज हिमाचल समेत देश के सात राज्य एवं केंद्र शासित राज्यों में दबिश दी। सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम ने कांगड़ा, उना, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिले के विभिन्न लोकेशन पर दबिश दी। इसके साथ-साथ पंजाब के पठज्ञनकोट, उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून, दिल्ली, यूपी के जाॅनपुर, वारानसी, गाजिपुर, लखनउ, अंबेडकर और हरियाणा राज्य के रेवारी में दबिश देकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।