
पूर्वी विधानसभा के वार्ड नं. 22 के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर: अंकित शर्मा
- Hindi News
- August 2, 2022
- No Comment
- 406
अमृतसर: 1 अगस्त ( राहुल सोनी )
पंजाब में विकास करवाने के बड़े-बड़े दावे कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार को बने चार महीनों होने को हैं, लेकिन अमृतसर की पूर्वी विधानसभा में पड़ने वाली वार्ड नं. 22 के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं| इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड नं. 22 के रहने वाले भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के सह-संयोजक अंकित शर्मा टिंकू ने बताया कि यहाँ के लोगों ने विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी की नेत्री जीवनजोत कौर को भारी मतों से विजयी बनाया था| लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी वो इस इलाके के लोगों की एक बार भी सुध लेने नहीं आई|
अंकित शर्मा ने कहा कि वार्ड नं 22 में पड़ने वाले सिमरन मिल वाली गली, कैलाश मिल वाली गली तथा रूबी मिल वाली गली की हालात दशकों से इतनी दयनीय है कि रात के समय तो क्या यहाँ से दिन में गुजरने में भी डर लगता है|
इंडस्ट्री एरिया होने के कारण यहाँ से भारी वाहनों को भी गुजरना पड़ता है| ऐसे में पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्डे हैं या गड्डों में सड़क| ऊपर से बरसात के मौसम ने सोने पे सुहागे का काम किया है| सभी तरफ बरसात का पानी भरा रहता है| ऐसी ही हालात वेरका तक जाने वाले अन्य रास्तों की भी है|
पिछले दशकों से इस तरफ सरकार या जिला प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया| लोगों का जीवन नरक बन चुका है| उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार इस इलाके के पार्षद लाडो पहलवान और पिछले तथा मौजूदा विधायक से शिकायत की गई, लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया| लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की कि इस इलाके की जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस इलाके में विकास करवाया जाए ताकि जनता को रोज़ाना दरपेश आ रही समस्याओं से निजात मिल सके| इस अवसर पर दीपक शर्मा, सुमित खन्ना, रमेश कुमार, नरिंदर कुमार आदि उपस्थित थे|