पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों के परिजन हमेशा से बढ़ चढ़कर भूमिका निभाते आए हैं, राजेन्द्र राना

पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों के परिजन हमेशा से बढ़ चढ़कर भूमिका निभाते आए हैं, राजेन्द्र राना

पूर्व सैनिकों के जोश और समर्थन से गदगद हुए राजेंद्र राणा , प्रचार को मिला बल
हमीरपुर, 30 अक्टूबर:
सुजानपुर के विधायक और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा  पटलांदर स्थित अपने आवास पर आज पूर्व सैनिकों और हल्के के पूर्व सैन्य अधिकारियों की बैठक में उनका जोश और समर्थन देखकर गदगद हो गए। खास बात यह भी रही कि इस बैठक में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस के पूर्व सैनिक विंग के प्रभारी कर्नल अत्री के अलावा सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी के सगे भाई सूबेदार रमेश भी मौजूद रहे और उन्होंने राजेंद्र राणा को डटकर समर्थन देने का एलान  किया।
इस बैठक में पूर्व सैनिकों और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने हाथ खड़े करके राजेंद्र राणा को भरोसा दिलाया कि उनके चुनाव प्रचार की कमान अब वे खुद संभालेंगे और उनकी शानदार जीत के लिए मोर्चे पर डटेंगे।
राजेंद्र राणा ने इस अवसर पर कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और सैन्य परिवारों का उन्हें डटकर समर्थन मिलता आया है जिसके लिए वे पूर्व सैनिकों के ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जांबाज़ सैनिकों की वजह से ही देश की सरहदें सुरक्षित हैं और पूर्व सैनिक देश और प्रदेश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी सर्व कल्याणकारी संस्था ने सबसे पहले सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में कारगिल शहीदों के परिजनों और विधवाओं को सम्मानित किया था और उसके बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सेवारत सैनिकों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के लिए बड़े पैमाने पर जिस तरह समारोह आयोजित किए थे, उसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से इनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों के परिजन हमेशा से बढ़ चढ़कर भूमिका निभाते आए हैं और इस बार भी पूर्व सैनिकों का जोश देखते ही बनता है। इस बैठक में पूर्व सैनिकों ने ऐलान किया कि वे हलके के विभिन्न स्थानों पर राजेंद्र राणा के लिए चुनावी मोर्चा संभालेंगे।
इस बैठक के बाद राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धुआंधार चुनाव प्रचार करते हुए दर्जनों सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जिस तरह महिला शक्ति, युवा शक्ति, बुजुर्गों और समाज के हर वर्गों के लोगों का उन्हें डटकर समर्थन मिल रहा है, वह अभूतपूर्व है। राजेंद्र राणा ने महंगाई, बेरोजगारी से लेकर कर्मचारियों से अन्याय के मुद्दे पर भाजपा को जमकर घेरा। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के 10 दिन के भीतर कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दे दिया जाएगा।

Related post

Neenu Sharma, new mayor of Dharamshala Municipal Corporation

Neenu Sharma, new mayor of Dharamshala Municipal Corporation

Neenu Sharma, new mayor of Dharamshala Municipal Corporation Dharamsala (Arvind Sharma)2/12/23  In a surprising turn of events, Neenu Sharma of the…
CM Thakur Sukhvinder Singh Sukhu inaugurates and lays foundation stones worth Rs 288 crore for Una district

CM Thakur Sukhvinder Singh Sukhu inaugurates and lays foundation…

CM inaugurates and lays foundation stones worth Rs 288 crore for Una district Rs. 220 crore to be spent on 32…
SJVN organizes International Symposium on Tunnelling in association with IIT Delhi.   

SJVN organizes International Symposium on Tunnelling in association with IIT…

SJVN organizes International Symposium on Tunnelling in association with IIT Delhi.   SHIMLA: December 2, 2023 Hon’ble Minister of State for Power…

Leave a Reply

Your email address will not be published.