पोल्ट्री फार्म की गंदगी की वजह से पैदा हुई मक्खियों ने नागरिकों का जीना किया दुशवार
- Anya KhabrenBreaking NewsHindi News
- November 2, 2022
- No Comment
- 192
दिनेश मित्तल, डेराबस्सी 2 नवंबर
लालडू एवं हंडेसरा क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों मक्खियों ने जीना दुश्वार किया हुआ है । गांव जोला कलां , मलिकपुर ,जास्तना खुर्द ,रानी माजरा, धरमगढ़ ,रामगढ़ रुड़की ,बटोली, बरटाना, बसौली, कसौली एवं हुमायूंपुर आदि गांवों के बशिंदे मक्खियों के कहर से बहुत परेशान हैं । उक्त गांवों के वसनीकों नरेंद्र सिंह पंच ,जगरूप सिंह ,मेजर सिंह ,गुरतेज सिंह मलकपुर ,बूटा सिंह, मलकीत सिंह मलकपुर ,बिंदर सिंह फौजी ,जगतार सिंह बाछल आदि का कहना है कि मक्खियों ने उनका जीवन नरकीय बना रखा है । उक्त व्यक्तियों का कहना है कि जब से उनके गांवों के पास पोल्टी फार्म लगने शुरू हुए हैं, तब से लोग मक्खियों से परेशान हैं एवं बीमारियों की चपेट में रहते हैं । उन्होंने बताया कि गांव के निकट करीब दर्जनभर पोल्ट्री फार्म स्थित हैं । फार्म मालिकों की ओर से फैलाई जा रही गंदगी की वजह से मक्खियों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी होती रही होती जा रही है। जिस कारण घर के अंदर बैठकर भी रोटी खाना दुर्रभर हो गया है । गर्मियों में तो मक्खियों की संख्या इतनी बढ़ जाती है कि कोई व्यक्ति कमरे से बाहर बैठ भी नहीं सकता । गांव वासियों का कहना है कि पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चला रखा है। परंतु हमारे गांवों में प्रशासन इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा । उन्होंने कहा कि मक्खियों की समस्या की वजह से उनके घर रिश्तेदारों ने भी आना बंद कर दिया है । गांव वासियों ने डेराबस्सी एसडीएम से मांग की है कि गंदगी फैलाने वाले उक्त पोल्ट्री फार्मों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए , ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ ना हो ।
इस बारे एसडीएम डेराबस्सी से संपर्क करने पर एसडीएम हिमांशु गुप्ता ने कहा कि इस समस्या की जांच पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा करवाई जाएगी । उम्मीद है कि ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी।