बंदी सिंहो की रिहाई सिख पंथ का अहम मुद्दा
- Aap ke LiyeHindi News
- September 12, 2022
- No Comment
- 209
अमृतसर,( राहुल सोनी )
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जेलो मे बंदी सिंहो की रिहाई संबंधी सोमवार को पंजाब भर में डीसी कार्यालयों के समक्ष धरने लगाकर जोरदार रोष व्यक्त किया गया। जिला मुख्यालयों पर धरने लगाकर शिरोमणि कमेटी के सदस्यों व कर्मियों ने काले कपड़े पहनकर व जंजीरे डालकर शामिल हुए ।
अमृतसर में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में लगाए गए धरने का नेतृत्व शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने किया। रोष धरने मे शिरोमणि कमेटी के सदस्यों व कर्मियों सहित पंथक सिख शामिल हुए।
श्री दरबार साहब के निकट स्थित गुरुद्वारा सारागढ़ी साहब में एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियो के जयकारों की गूंज से बंदी सिंहो की रिहाई के नारों की गूंज में रोष प्रदर्शन आज डीसी कार्यालय पहुंचा । कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, कमेटी सदस्य गाड़ी में सवार थे।
एडवोकेट धामी ने कहा कि देश का कानून सबके लिए बराबर है। संविधान में हर एक को बराबरी का हक प्राप्त है पर बड़े दुख की बात है कि बंदी सिंहो के मामले में सभी सरकारों ने न्याय नहीं किया । उन्होंने कहा कि हर जुर्म की सजा निर्धारित होती है जिसे बंदी सिंह पूरी कर चुके हैं परंतु सभी सरकारों ने बंदी सिंहो को रिहा नही करके जानबूझकर अवहेलना की हैं । उन्होंने कहा बंदी सिंहो की रिहाई सिख पंथ का अहम मुद्दा है। उन्होंने कहा किसी भी कुर्बानी की जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा की 17 सितंबर को चंडीगढ़ में सेवानिवृत्त जजो व वरिष्ठ वकीलों की एक बैठक बुलाई गई है । मानव अधिकारो की आवाज उठाने वाले वकील बैठक में शामिल होकर अपने कीमती सुझाव देंगे व आगे की रणनीति बनाई जाएगी।