
बच्चों की माताओं से कहा- कोई भी समस्या हो तो सीधे मुझे करें फ़ोन: श्रुति चौधरी
- Anya KhabrenHindi News
- January 23, 2025
- No Comment
- 54
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित क्रेच का किया निरीक्षण
चंडीगढ़, 23 जनवरी- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने आज हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ स्थित क्रेच का निरीक्षण किया और वहाँ मौजूद स्टाफ़ व बच्चों की माताओं से व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की।
श्रीमती श्रुति चौधरी ने क्रेच में बच्चों की देखभाल करने वाले स्टाफ से कहा कि क्रेच को सुंदर और स्वच्छ बनाकर रखें । बच्चों के लिए खेल सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए। बच्चों को किसी भी वक्त अकेले ना छोड़ें और इनका अच्छी तरह से ख्याल रखें ताकि इनकी माताएं बेफ़िक्र होकर अपनी ड्यूटी कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके समग्र विकास के लिए प्रेरक वातावरण प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने स्टाफ को सलाह देते हुए कहा कि ऊँची आवाज़ में बच्चों से बात ना करें ताकि उनके मन में किसी प्रकार का भय पैदा ना हो।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने क्रेच में मौजूद बच्चों से साथ लाड दुलार किया। उन्होंने बच्चों माताओं को कहा कि किसी भी तरह की कोई समस्या महसूस हो तो सीधे मुझे फोन करें। उन माताओं की तरफ से मंत्री के सामने कुछ मांगें रखी गई जिस पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए।
श्रीमती चौधरी ने स्वच्छता पर खास जोर देते हुए कहा कि क्रेच में पूरी तरह से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। किचन, पीने का साफ पानी और शौचालय में पूरी तरह से साफ सफाई होनी चाहिए ,इसमें कोई भी कोताही ना बरती जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समय समय पर औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए ।