बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में 4 जवानों की हत्या का मामला सुलझा, आरोपी गिरफ्तार
- Aap ke LiyeHindi News
- April 17, 2023
- No Comment
- 322
पिछले हफ्ते बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में 4 जवानों की हत्या का मामला सुलझ गया है. 4 जवानों की हत्या मिलिट्री के ही जवान देसाई मोहन नामक गनर ने की थी.
पंजाब पुलिस ने इस मामले में देसाई मोहन गनर को गिरफ्तार किया है. इसी ने सबसे पहले पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी और कहा था कि दो लोग जिनके हाथ में एसाल्ट राइफल और कुल्हाड़ी थी ने बारदात को अंजाम दिया और जंगल की और भाग गए. पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ और आखिर में पूछताछ में उस पर शक हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी बठिंडा गुलनीत खुराना ने देसाई की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.
देसाई मोहन से बठिंडा पुलिस ने देर रात तक पूछताछ की और पुलिस को बताया कि यह चार जवान उसका शोषण करते थे और इसी लिए उसने इन्हें तंग आकर मार डाला.
घटना के समय यह चारों जवान स्टेशन में अपने बैरक में सो रहे थे. मृतकों में गनर सागर बन्ने, करनालेश आर, योगेश कुमार जे और संतोष एम नागराल शामिल हैं, सभी आर्टिलरी की 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं. पहले तीन विशेष वाहनों के चालक थे, जो तोपखाने की बंदूकें खींचते थे. इन सभी की उम्र 24 से 25 साल के बीच थी.