बथेरी नाले के रौद्र रूप से लोगों में दहशत
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- August 1, 2024
- No Comment
- 90
बथेरी नाले के रौद्र रूप से लोगों में दहशत
मंडी, 1 अगस्त। जिले के दं्रग विधानसभा क्षेत्र की बथेरी पंचायत के गांव बथेरी में उपर से आ रहे नाले के रौद्र रूप ने रात को चैन से सोए हुए लोगों को घर छोड़ कर भागने को मजबू कर दिया। प्रभावित परिवारों के मान सिंह, मोहन, संतोष, जगदीश, तीर्थ राम, लालमन, महेंद्र, अमर, इम्तियाज, माम हुसैन, शुक्रदीन, मांई, शौकी तथा शुक्रदीन द्वितीय आदि ने बताया कि आधी रात को अचानक नाले में आई बाढ़ के शोर ने चैन की नींद सो रहे लोगों को न केवल उठाकर घर से बाहर कर दिया बल्कि लोगों को घरों से भाग कर सुरक्षित जगह पर जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि नाले के तेज बहाव के साथ आए पानी व मलबे ने लोगों के घरों, गोशालाओं तथा खेतों में पूरी तरह से तबाही मचा दी तथा कई कई फीट मलबा इनमें भर गया।
लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मलबे को तुरंत मशीनरी लगाकर उठाया जाए। यदि ऐसा न किया गया तो आने वाले समय में बड़ा नुकसान हो सकता है। लोग खौफ में हैं और आने वाले समय में कुछ भी अनिष्ठ हो सकता है। प्रशासन को तुरंत कदम उठाकर लोगों को खतरे से निजात दिलानी चाहिए।
फोटोः बथेरी गांव के बीच से बहते नाले का नजर आता रौद्र रूप