बिलासपुर के एम्स अस्पताल:ऑपरेशन थिएटर में महिला कर्मियों के साथ छेड़छाड़ का मामला
- Anya KhabrenBILASPURHindi News
- March 1, 2024
- No Comment
- 259
बिलासपुर के एम्स अस्पताल:ऑपरेशन थिएटर में महिला कर्मियों के साथ छेड़छाड़ का मामला
ऑपरेशन थिएटर में महिला कर्मियों के साथ छेड़छाड़ का मामला एक बेहद चिंताजनक और निंदनीय घटना है। यह न केवल महिलाओं के सम्मान को हानि पहुंचाता है, बल्कि समाज की सामूहिक दिव्यता को भी ठेस पहुंचाता है। हम सभी को इस प्रकार के अत्याचार के खिलाफ खड़े होकर सामाजिक न्याय और समाजिक जागरूकता की दिशा में कदम उठाना चाहिए। ऐसी घटनाओं से सिखना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करना और उनकी सुरक्षा सामाजिक जिम्मेदारी है। सभी को यह याद रखना चाहिए कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, अत्याचार या लैंगिक उत्पीड़न को सहना नहीं चाहिए और ऐसे कार्यों को दरकिनार करने के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए। इस घटना से हमें समाज के विकास और प्रगति के मार्ग पर चलने के लिए अपने संकल्प को मजबूत करने की आवश्यकता है। यह सबक हमें साथ चलने और अपने समुदाय को साथ लेकर सामाजिक सुधार के लिए समर्थ बनाना चाहिए।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के एम्स बिलासपुर में डॉक्टर पर ऑपरेशन थिएटर के अंदर महिला सहकर्मी के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. एम्स प्रबंधन ने स्वयं आरोपी डॉक्टर के खिलाफ महिला पुलिस थाना बिलासपुर में मामला दर्ज करवाया है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी डॉक्टर मामले के बाद से नौकरी छोड़कर फरार हो चुका है. वह पंजाब के बठिंडा का रहने वाला है. पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ अब कार्रवाई शुरू की है. छेड़छाड़ की शिकायत के अनुसार, महिला कर्मी ने बताया कि 20 फरवरी 2024 का यह मामला है. जब वह ऑपरेशन थियेटर में अपनी ड्यूटी कर रही थी तो अनैस्थीसिया विभाग के सीनियर रेजिडेंट डक्टर प्रशांत बब्बर ने उससे छेड़छाड़ की. आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने महिला के शरीर के अंगों को गलत नीयत से बार-बार छूआ औऱ साथ ही नजदीक बैठकर भी अश्लील हरकतें की हैं.मामले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मुकदमा नम्बर 07/24 दिनांक 29फरवरी को धारा 354A, 509 IPC पंजीकृत महिला थाना बिलासपुर में दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.