बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया, प्रदेश के लोगों को 11 बायेदे किए
- Aap ke LiyeHIMACHALHindi NewsSHIMLA
- November 6, 2022
- No Comment
- 324
शिमला : 6 नवंबर 2022:
बीजेपी आज शिमला में हिमाचल प्रदेश के विधान सभा इलेक्शन से पहले अपना संकल्प पत्र जारी किया. इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से संकल्प पत्र लाया जाएगा.महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। बीजेपी के सीनियर पार्टी नेता और बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश के लोगों का पूरा ध्यान रखेगी और प्रदेश को डेवलपमेंट में अग्रणी राज्य बनाएगी.
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर , प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे.
बीजेपी के संकल्प पत्र में प्रदेश के लिए 11 बाऐदे किए गए हैं.
# संकल्प पत्र में बीजेपी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने के लिए की बात की है . इसके लिए समिति बनेगी.
# प्रदेश में नई नौकरियों के लिए 8 लाख नौकरी के अवसर पैदा किए जाएंगे.
# किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ 3 हजार अतिरिक्त देने का वादा किया गया है.
# प्रदेश के सभी गांवों को पीएम ग्रामीण सड़क से जोड़ा जाएगा. इस काम के लिए 5 हजार खर्च होंगे.
# हिमाचल प्रदेश देवताओं की भूमि और बीजेपी शक्ति कार्यक्रम में 12 हजार करोड़ खर्च करेगी और इससे धार्मिक स्थलों के इर्द-गिर्द को डेवलप किया जाएगा.
# प्रदेश में बागवानों के लिए सेब की पैकेजिंग के लिए जीएसटी में राहत दी जाएगी,
# प्रदेश मेें हेल्थ सिस्टम को सुदृढ किया जाएगा और 5 नए मेडिकल कालेज प्रदेश में शुरू किए जाएंगे.
#. प्रदेश में सरकार 9 हजार करोड़ का हिम स्टार्टअप योजना लाएगी, जो युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगी .
#. प्रदेश में शहीदों के परिजनों की सहायता राशि बढ़ाई जाएगी.
#- वक्फ संपत्ति की भी जांच कराई जाएगी.
#इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से संकल्प पत्र लाया जाएगा.
संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम में बीजेपी के हिमाचल प्रदेश के बड़े नेता शामिल हुए, संकल्प पत्र कार्यक्रम को शिमला के पीटर हॉफ होटल में रखा गया था .