बीजेपी राज में जनता के साथ कर्मचारियों को पड़े लाले, कर्मचारियों ने कहा, हे राम कब जाएगी यह सरकार : राजेंद्र राणा
- HAMIRPURHindi News
- July 11, 2022
- No Comment
- 288
हमीरपुर 11 जुलाई
आम जनता की हर तरफ से मुश्किलें बढऩे के बाद अब कर्मचारियों के साथ समाज के हर वर्ग को जीवन यापन कठिन हो गया है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर की ग्राम पंचायत जंगल में आयोजित महिला मंडल सम्मान समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने कहा कि बीजेपी तो अब अपने दिन गिन ही रही है लेकिन बीजेपी को हटाने के लिए अब समाज हर वर्ग भी दिन गिन रहा है। राणा ने कहा कि एचआरटीसी कॉर्पोरेशन से सेवानिवृत हो चुके कर्मचारियों को उनके लाभ देने में सरकार नाकाम रही है। बार-बार के आग्रह के बावजूद सरकार ने इन सेवानिवृत कर्मचारियों की एक नहीं सुनी है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि चुनाव के वक्त यह कर्मचारी वर्ग भी सरकार की एक नहीं सुनेगा। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी मैनेजमेंट ने उक्त कर्मचारियों के बुढ़ापे में जीवन यापन के लाले डाल दिए हैं। राणा ने कहा कि प्रदेश भर में कई औषधालयों में ताले लटके हैं। ऐसे में आम नागरिक प्राइवेट अस्पतालों में महंगे खर्चे पर इलाज करवाने को मजबूर है। राणा ने कहा कि जो सरकार नागरिकों का इलाज तक नहीं करवा पा रही है, उससे कोई भी उम्मीद पालना बेमानी होगा। राणा ने कहा कि बदहाल हो चुके बिजली बोर्ड में कहीं खम्बे नहीं मिल रहे हैं तो कहीं मीटर तो कहीं सर्विस बायर नहीं मिल पा रहे हैं और तो और ग्रामीण क्षेत्रों में समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े मजदूरों को मनरेगा में काम नहीं मिल पा रहा है और जहां छिटपुट काम मिला है तो उसका भुगतान नहीं हो पा रहा है और उस पर अब तुर्रा यह कि विभाग के पास ग्रामीण विकास कार्यों के लिए सीमेंट नहीं है। जिस कारण से ग्रामीण क्षेत्रों का तमाम विकास ठप पड़ गया है।