ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट श्री हरिमंदिर साहब में नतमस्तक हुए
- Anya KhabrenPUNJAB
- November 14, 2022
- No Comment
- 215
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट सोमवार को श्री हरिमंदिर साहब में नतमस्तक हुए। रोवेट ने माथा टेकने के बाद कहा उन्हे यहा आकर बडा सकून मिला है ।
उन्होने सिखो द्वारा यूके की प्रगति मे पाए गए योगदान की सराहना करते हुए बताया जल्द ही ब्रिटिश सरकार के एक मंत्री श्री हरिमंदिर साहिब मे नतमस्तक होने के लिए आएंगे । उन्होंने एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से भी मुलाकात की। एडवोकेट धामी ने कहा उन्हे मान हैं कि सिखो ने विभिन्न देशो में जाकर अपने परिश्रम से सफलता हासिल कर वहा की सरकारो का हिस्सा बने हुए हैं । एडवोकेट धामी ने कैरोलिन रोवेट को सिरोपा व धार्मिक पुस्तकों का सेट भेंट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर स.प्रताप सिंह, सतबीर सिंह धामी,बलविंदर सिंह, शाहबाज सिंह इत्यादि उपस्थित थे ।