भगवंत मान व केजरीवाल पंजाब को डुबोने में निभा रहे अहम रोल, पंजाब के मौजूदा परिस्थितियां बेहद विस्फोटक: अश्वनी शर्मा

भगवंत मान व केजरीवाल पंजाब को डुबोने में निभा रहे अहम रोल, पंजाब के मौजूदा परिस्थितियां बेहद विस्फोटक: अश्वनी शर्मा

छह विभिन्न विषयो के सत्रो पर रहा भाजपा का दूसरे दिन का प्रशिक्षण शिविर।
भगवंत मान व केजरीवाल पंजाब को डुबोने में निभा रहे अहम रोल, पंजाब के मौजूदा परिस्थितियां बेहद विस्फोटक: अश्वनी शर्मा
अमृतसर,  (  राहुल सोनी  ) भारतीय जनता पार्टी द्वारा बठिंडा मे आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिसमें पंजाब भर से आए शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं, के दूसरे दिन छह विषयो के छह सत्रो का अनुशासन की पालना करते हुए हुआ। दूसरे दिन के शिविर का पहले सत्र में प्रदेश महासचिव भाजपा डॉ. सुभाष शर्मा ने एकांतम मानववाद के बारे में संक्षिप्त में बताया। प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के दौरान केन्द्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व ने आगामी निकाय चुनावों से लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए शिविर में पहुँचे शिक्षार्थियों को जीत के लिए पाठ पढ़ाएंगे।
दूसरे सत्र पंजाब की मौजूदा राजनीतीक स्तिथि पर हुआ जिसमे पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने उपस्थित शिक्षार्थियों को अपने संबोधन में जनसंघ से लेकर भाजपा तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी है। भाजपा ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की परिकल्पना को साकार किया है। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा यह है कि पार्टी व्यक्ति से ऊपर है और राष्ट्र पार्टी से ऊपर है। पार्टी की विचारधारा और दूरदर्शिता के बारे में जागरूक करने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओं के लिए रिफ्रेशर कोर्स हैं। भाजपा एक अनुशानिक संगठन है और इसका हर कार्यकर्त्ता अनुशासन में रह कर अपने कर्तव्य तथा संगठन द्वारा दी गई जिम्मेवारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करता है।
अश्वनी शर्मा ने पंजाब के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंजाब में आज तक कभी ऐसे हालात नहीं बने हैं जैसे कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश की मौजूदा भगवंत मान सरकार ने बना दिए हैं। प्रदेश में हर तरफ अराजकता का माहौल है। प्रदेश में भू-माफिया, रेत माफिया, लूटेरों तथा गैंगस्टरों का राज़ है। पंजाब में आप सरकार बनने के बाद पंजाब में कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। अपराधी सरेआम हत्याएं, लूटपाट व् फिरौती जैसी घटनाओं को सरकार एवं पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे अंजाम दे रहे हैं। जनता भयभीत है और पंजाब में हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है। तीसरे सत्र में भाजपा राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी डॉ. नरिंदर रैना ने क़ृषि क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में, चौथे सत्र में प्रान्त कार्यवाह विनय शर्मा ने विचार परिवार पर, पांचवें सत्र में भाजपा प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने चुनाव प्रबंधन पर, छठे सत्र में भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता अनिल सरीन ने मीडिया प्रबंधन विषयों पर शिक्षार्थियों को संबोधित किया। ज्ञात रहे कि 29 जुलाई को होने वाले पहले सत्र में केन्द्रीय मंत्री गजेंदर सिंह शेखावत, दूसरे सत्र में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीनिवास्लू जी तथा तीसरे सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष शिक्षार्थियों को संबोधित करेंगें।

Related post

अमृतसर: पहलगाम शहीदों की याद में उमड़ा जनसैलाब

अमृतसर: पहलगाम शहीदों की याद में उमड़ा जनसैलाब

अमृतसर, ( राहुल सोनी ) रविवार को अमृतसर के ऐतिहासिक कंपनी गार्डन में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब पहलगाम…
Reports Emerge of US Renewed Interest in Afghanistan’s Bagram Air Base

Reports Emerge of US Renewed Interest in Afghanistan’s Bagram…

Saptrishi Soni: The news is coming that the United States may be quietly exploring the reactivation of the Bagram Air Base…
Pakistan Violates Ceasefire for Third Consecutive Night Along LoC, Indian Army Responds Strongly

Pakistan Violates Ceasefire for Third Consecutive Night Along LoC,…

Tension escalated once again along the Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir as Pakistani troops resorted to unprovoked firing…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *