भर्ती घोटाले पर सीबीआई जांच का क्या हुआ बीजेपी सरकार प्रदेश को दे जवाब : राजेंद्र राणा

भर्ती घोटाले पर सीबीआई जांच का क्या हुआ बीजेपी सरकार प्रदेश को दे जवाब : राजेंद्र राणा

ठंडे बस्ते में पड़ती दिख रही है पुलिस भर्ती घोटाले की जांच
हमीरपुर 21 जून
प्रदेश में बीजेपी सरकार की नाक के नीचे घटे पुलिस भर्ती घोटाले की इन्वेस्टिगेशन का क्या हुआ है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली बीजेपी सरकार प्रदेश की जनता को स्पष्ट करे। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि विभागीय सूत्रों से आ रही सूचनाओं के मुताबिक भ्रष्टाचार के करोड़ों के इस मामले में मात्र 10 लाख रुपए की रिकवरी हुई है और अब यह मामला सरकार ठंडे बस्ते में डालना चाह रही है। राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता यह जानना चाह रही है कि भ्रष्टाचार के इस मामले का जिम्मेदार कौन है और जवाबदेह कौन है। उन्होंने कहा कि करोड़ों के सरेआम भ्रष्टाचार के साथ यह घोटाला 75 हजार युवाओं की अपेक्षाओं व अकांक्षाओं से जुड़ा है, प्रदेश के युवाओं के साथ दगा किया गया है। सरकार ने युवाओं के आक्रोश व कांग्रेस दबाव में इस मामले को सीबीआई को सौंपने की बात अपने मुंह से स्वीकारी है। लेकिन उसके बाद न तो इस मामले के आरोपियों पर सीबीआई का कोई एक्शन दिखा है, न ही कोई रिपोर्ट सरकार की ओर से जनता में रखी गई है। जिससे यह अंदेशा होना स्वाभाविक है कि सरकार इस मामले को लेकर अभी भी उदासीन बनी हुई है और जैसे-कैसे इस मामले को ठंडे बस्ते में डालकर अपना पिंड छुड़ाना चाह रही है।
राणा ने कहा कि पुलिस भर्ती के इस बड़े कांड के साथ हर विभाग की भर्तियां शक और संदेह के घेरे में हैं। जिनकी जवाबदेही को लेकर बीजेपी सरकार सवालों के कटघरे में है। राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता व प्रदेश के युवा भर्ती मामलों को लेकर चुनाव के वक्त सरकार से सवाल पूछेंगे और वोट की चोट के माध्यम से निक्कमी बीजेपी सरकार को जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि कोविड की मार व लगातार बढ़ी महंगाई से हार चुकी जनता सरकार और सिस्टम के रवैये से हताश और निराश हो चुकी है। क्योंकि सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बातें महज कागजी साबित हुई हैं। भर्ती घोटाला सत्ता संरक्षण में चला खुला भ्रष्टाचार साबित हुआ है, जिसका जवाब सरकार को देना होगा। लेकिन अब जवाब देने का समय भी बीत चुका है और सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है।

Related post

पधर थाना प्रभारी और एएसआई रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार: पुलिस रिमांड पर भेजे गए

पधर थाना प्रभारी और एएसआई रिश्वत लेने के आरोप…

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर थाना में तैनात थाना प्रभारी एसएचओ अशोक कुमार और एएसआई अश्वनी कुमार को मंगलवार…
साइबर ठगी का नया तरीका: शादी के इनविटेशन कार्ड के बहाने फोन हैकिंग का खतरा

साइबर ठगी का नया तरीका: शादी के इनविटेशन कार्ड…

शादी का सीजन अपने पूरे जोश पर है और अधिकांश लोग इस खुशी के मौके को अपने परिवार और दोस्तों के…
राजस्थान उपचुनाव में विवाद: नरेश मीणा और एसडीएम के बीच थप्पड़ कांड ने मचाया हंगामा

राजस्थान उपचुनाव में विवाद: नरेश मीणा और एसडीएम के…

राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुए उपचुनाव के दौरान एक विवादित घटना ने प्रदेश की राजनीति में…

Leave a Reply

Your email address will not be published.