भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व जी 20 सम्मेलन में कार्डिनेशन हेतु तीन सदस्य कमेटी गठित।
- Aap ke LiyeHindi News
- March 14, 2023
- No Comment
- 144
अमृतसर: 14 मार्च ( राहुल सोनी )
गुरुनगरी अमृतसर में आयोजित हो रहे जी 20 सम्मेलन के लिए भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा कार्डिनेशन तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार वेरका, डॉक्टर जगमोहन सिंह राजू पूर्व आईएएस तथा पूर्व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक को नियुक्त किया गया है। डॉ. जगमोहन सिंह राजू को उनके पिछले कार्यक्षेत्र को देखते हुए इस कमेटी में विशेषज्ञ के रूप में अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गई है।
डॉ राजकुमार वेरका ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि यह पहली बार देखने को मिला है कि भारत के किसी प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत और पंजाब का सर गर्व से ऊंचा किया हो। यह पहली दफा देखने को मिला है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को इतना बड़ा सम्मान दिलवाया है। गुरुनगरी अमृतसर के अंदर G-20 सम्मेलन 15 से लेकर 17 मार्च तक एजुकेशन पर 19 और 20 मार्च को श्रमिकों के उत्थान व उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने हेतु 20 देशों के राजनेताओं में विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। कोई समय था जब भारत के प्रधानमंत्री सहित अन्य देशों के राजनेता अमेरिका, रूस, जापान जैसे उन्नत देशों में जाकर वहां अपने देशों को चलाने के लिए मंत्रणा करते थे और उनसे लाइन आफ एक्शन लेते थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सटीक नेतृत्व के कारण विश्व भर की सभी सड़कें हमारी राजधानी दिल्ली में आकर इकट्ठी व खत्म होती हैं। विश्व के सभी देशों के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विश्व नेता के रूप में मानते हुए उनकी सलाह लेने के लिए तत्पर रहते हैं। यह हम सब के लिए और हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है। अमृतसर में जो G-20 सम्मेलन हो रहा है, इसमें शामिल सभी देशों के राजनेता अपने देश के नौजवानों को एजुकेशन में विदेशों में कैसे बराबरी की जा सकती है, उसको समझने का मौका मिलेगा। इस सम्मेलन में आने वाले सभी देशों के राजनेता इन सब पर विचार विमर्श करेंगे और अपने-अपने देशों में जाकर यहां पर मंत्रणा की गई पॉलिसियों को लागू करेंगे ताकि उनके देशों के नौजवान इसका लाभ ले सकें।
श्वेत मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी संगठन में कार्य करने के दिनों से ही पंजाब में रहे हैं और पंजाब तथा पंजाबियत के बहुत अच्छी तरह से जानकार हैं। पंजाब की जनता की चिरलंबित मांगों को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने श्री करतारपुर कॉरिडोर का लांघा खुलवाया, जिसे खुलवाने का कार्य और कोई नहीं कर पाया। कांग्रेस ने महज 2.50 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में स्थित इस गुरुधाम को भारत में मिलाकने की कोशिश तक नहीं की। साहिब श्री गुरु नानक देव साहिब जी का 500 वां प्रकाश उत्सव मनाने का कार्य भी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों ही हुआ और बहुत ही जोर-शोर व श्रद्धा से मनाया गया। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को पूरी श्रद्धा-भावना से मनाने की पहल भी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने ही की है। साहिब कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र तपोस्थान श्री हेमकुंट साहिब को रोप-वे से जोड़ने का कार्य भी प्रधानमंत्री मोदी ने करवाया है। साहिबजादों के शहीदी दिवस को देश वासियों को याद करवाने व उनके शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने तथा उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करने का कार्य भी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने किया है। ऐसा सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता है जो किसी प्रांत, समाज की संस्कृति को अच्छी तरह जानता हो और उसके दिल में उस समाज के प्रति कुछ अच्छा करने की भावना हो और प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी इसे बहुत अच्छी तरह जानते और समझते हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने 40,000 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य पंजाब को दिए हैं। अब G-20 को गुरुनगरी में आयोजित करवा कर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी पंजाब की संस्कृति से विश्व को रु-ब-रु करवा रहे हैं। यह हम सब के लिए बहुत गर्व की बात है।
डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने कहा कि G-20 सम्मेलन भारत में हो रहा है, यह हम सबके लिए बहुत ही गर्व की बात है और इसका सेहरा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिनके सटीक और कुशल नेतृत्व में भारत आज विश्व पटल पर विश्व गुरु, विश्व शक्ति और विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक संपन्नता वाला देश बनने के लिए तैयार है। गुरुनगरी को इस सम्मेलन के लिए चुना जाना बहुत ही गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिख समाज के प्रति प्रेम और पंजाब से लगाव इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब को बहुत सारी योजनाओं से नवाजा है। G-20 सम्मेलन की मेजबानी भारत को मिलना और उसके लिए गुरुनगरी अमृतसर को चुना जाना, पंजाब तथा पंजाबियों के लिए बहुत गर्व की बात है और भाजपा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी और उनकी सरकार का धन्यवाद करती है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया सचिव जनार्दन शर्मा, आदर्श शर्मा भी उपस्थित थे।