भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
- Anya KhabrenCrime/Mishappening
- November 13, 2022
- No Comment
- 221
अमृतसर, ( राहुल सोनी ) गत रात्रि अजनाला के अंतर्गत आते गांव सारंगदेव के रहने वाले सुरजीत सिंह उसकी पत्नी व दो बच्चों की एक भीषण सडक दुर्घटना में मौत हो गई । मृतक सुरजीत सिंह हलवाई का काम करता था वह गांव भिंडिया मे अपने साले की शादी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने परिवार सहित अपने घर जा रहा था कि रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी
टक्कर इतनी भीषण थी कि सुरजीत सिंह उसकी पत्नी संतोख कौर 2 बच्चो सोनू व प्रीत की मौत हो गई । सुरजीत सिंह के भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव में अवैध माइनिंग का कारोबार चलता है रात्रि को रेत के ट्रक, ट्रैक्टर ट्रालीया रेत लाद कर तेजी से निकलते हैं। उन्होंने कहा अवैध रेत का कारोबार रुक नहीं रहा सरकार आंखें मूंदे सो रही है। अवैध माइनिंग के कारोबारी धड़ल्ले से काम कर रहे हैं लेकिन पूछने वाला कोई नहीं । उन्होंने कहा रात्रि को भी तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसके भाई के मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर फरार हो गया । जिससे एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत हो गई ।
कुलदीप सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह की तीन बेटियां एक बेटा था बड़ी मनन्तो से तीन बेटियों के बाद बेटा हुआ था। सुरजीत सिंह अपने पीछे दो बेटियां 7 वर्षीय कुलविंदर व 9 वर्षीय सुखविंदर को छोड़ गया है। कुलदीप सिंह ने सारे मामले की जांच करवा कर न्याय की मांग की है। एसएचओ श्रीमती सुपिंदर कौर ने बताया कि अगर क्षेत्र में अवैध माइनिंग हो रही है तो इसकी जांच की जाएगी।