महंगा दूध सरकारी तोहफा दीवाली का पंजाब सरकार बताए कि आखिर दूध महंगा क्यों किया
- Aap ke LiyeHindi News
- October 17, 2022
- No Comment
- 246
अमृतसर , ( राहुल सोनी )
श्री दुर्गियाना मंदिर कमेटी की अध्यक्षा प्रोफेसर लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि दूध, आटा, दाल, चीनी, नमक आदि जो जिंदगी के लिए रोजमरा की जरूरी वस्तुएं हैं गरीब के घर में भी अमीर के घर में भी उन सबको महंगा करना सरकार का जनविरोधी व गरीब विरोधी कदम है। उन्होंने कहा सरकार यह न समझे कि कुछ समान मुफ्त देकर वह बाकी जनता का मन जीत सकते हैं।
पंजाब सरकार यह बताए कि दूध दो रुपये किलो महंगा क्यों किया गया । उन्होंने कहा इस वर्ष 2022 में चार से ज्यादा बार वेरका दूध और उसके साथ ही अमूल, मदर डेयरी आदि सभी कंपनियों ने दूध महंगा कर दिया है । इसके साथ ही मार्केट में भी ताजा दूध महंगा हो गया है ।
सरकार बताए गरीब अपने बच्चे को क्या पिलाए। मैंने सरकार से यह कहा है कि अगर दूध नहीं दे सकते तो लिखकर लगा दो कि गरीबों के लिए पीना मना है और अपने डाक्टरों से कहकर कोई ऐसा पाउडर जारी करवा दो जिसे घोलकर बच्चों को पिला दिया जाए तो बच्चे उसे दूध समझकर पीकर सब्र करें।
प्रो. चावला ने कहा क्या सरकार जानती है कि जो आटा पच्चीस रुपये किलो मिलता था वह भी तीस रुपये किलो हो चुका है। जनता को मुफ्त मत दीजिए, लेकिन सस्ता सबको दीजिए। आखिर सरकार सुनती क्यों नहीं। कितनी बार यह बताया कि जो लोग शराब हर कीमत पर अपनी कमाई से खरीद सकते हैं उनको सब कुछ मुफ्त देने का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा सरकार महंगाई पर नियंत्रण कर कम से कम जीवन के लिए आश्यक राशन की वस्तुएं, दूध इत्यादि सस्ता करे।