
महाराजा रणजीत सिंह की बरसी मनाने के लिए 266 श्रद्धालुओं का सिख जत्था पाकिस्तान रवाना
- Anya KhabrenHindi News
- June 21, 2022
- No Comment
- 123
lअमृतसर, ( राहुल सोनी )
शेरे पंजाब महाराजा रंजीत सिंह की बरसी मनाने के लिए मंगलवार को 266 श्रद्धालुओं का सिख जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ। एसजीपीसी के प्रवक्ता ने बताया कमेटी ने 277 श्रद्धालुओं का वीजा लेने के लिए पाकिस्तान एंबेसी के पास पासपोर्ट भेजे थे लेकिन इनमें 11 श्रद्धालुओं का वीजा किसी कारणवश रद्द कर दिया गया।
सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान में 10 दिनो मे लाहौर में स्थित महाराजा रणजीत सिंह की समाधि, श्री ननकाना साहब, पंजा साहब,श्री करतारपुर साहब सहित विभिन्न गुरुद्वारो मे नतमस्तक होकर 30 जून को स्वदेश लौटेगा। श्रद्धालुओं को एसजीपीसी के कार्यालय से अटारी सीमा तक बसों से जयकारों की गूंज मे रवाना किया गया। जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि कमेटी के सदस्य स गुरमीत सिंह कर रहे हैं। जबकि स मिट्ठू सिंह काहनेके को उप नेता बनाया गया है ।