
महारानी परनीत कौर ने ढकोली एरिया में दो मीटिंग कर सुनी लोगों की समस्या
- Anya KhabrenHindi News
- November 17, 2022
- No Comment
- 87
डीसी मोहाली व एसएसपी को मिलकर समस्याओं का समाधान करवाने का दिया अस्वाशन
जीरकपुर मुकेश चौहान
सांसद महारानी परनीत कौर ने ढकोली क्षेत्र में दो अलग अलग मीटिंग कर लोगों की समस्याएं सुनी। मीटिंग स्थानीय लोगों को बुनियादी साहूलतो को लेकर आ रही समस्याओ के बारे सुना और डीसी मोहाली व एसएसपी मोहाली से मिलकर सभी समस्याओं का समाधान करने का अस्वाशन दिया। पहिली मीटिंग ओल्ड कलका रोड पर स्थिति होटल ड्रीम इन में रखी गई थी, जिसमें करीब 50 से 60 लोग मौजूद थे। जिसमें पीरमुछल्ला व ढकोली क्षेत्र के लोग मौजूद थे जिन्होंने आपने क्षेत्र के टूटी सड़को, अवैध निर्माण, सीवरेज के खुले मेनहॉल, पानी की समस्या, बरसाती पानी की समस्या आदि के बारे में बताया और उनका समाधान करने की गुहार लगाई। मीटिंग में मौजूद एकता नागपाल ने बताया की यह मीटिंग किसी भी राजनीतिक पार्टी की नही बल्कि हमने आपने क्षेत्र की सांसद से की है और इस मीटिंग सभी पार्टियों के लोग मौजूद थे। सभी लोगों ने मिलकर आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए सांसद परनीत कौर से मुलाकात की।
इसके इलावा महारानी परनीत कौर ने दूसरी मीटिंग एम एस एनकलेव में रविंदर जैन के घर पर की। जहां आसपास के सोसाइटीयो के लोग मौजूद थे, यहां भी लोगों ने अपनी बुनियादी समस्याओं जैसे की टूटी सड़को की समस्या, सीवर, पानी और नगर काऊंसिल व तहसील दफ्तर में एनओसी के नाम पर हो रही धांधली के बारे में बताया। वही प्रसाशन व पुलिस ने कोई सहयोग न मिलने पर चर्चा करते हुए, समाधान करने की गुहार लगाई। वहीं सांसद महारानी परनीत कौर ने डीसी मोहाली व एसएसपी मोहाली से बात कर समस्याओं का हल करने का अस्वाशन दिया और कहा की यदि यहां भी हल न हुआ तो वह इन मुद्दों को लकेर ऊपर तक जाएंगी। इस मौके महारानी परनीत कौर ने कहा की वह यहां कोई भी राजनीतिक बात नही करना चाहती। वह केवल लोगों की समस्या सुनने आई है और उनका समाधान करवाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा की आज की दोनों मीटिंग राजनीति से हटकर विकास के मुद्दे पर की गई।