माता आशापुर्णी मंदिर द्वारा करवाया गया जागरण
- Dharam/Aastha
- November 13, 2022
- No Comment
- 230
अमृतसर , ( राहुल सोनी )
माता आशापुर्णी मन्दिर, खूह बंबे वाला में मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा की अध्यक्षता मे भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला विशेष रूप से अपनी हाजरी लगवाने के लिए उपस्थित हुए। जागरण का शुभारम्भ मातारानी की ज्योति प्रज्वल्लित कर किया गया। जागरण में आई भजन मंडलियों ने सारी रात महामाई के भजनों से आए हुए भक्तों को निहाल किया। मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा द्वारा डॉ. बलदेव राज चावला तथा डॉ. राम चावला को सम्मानित भी किया गया। डॉ. चावला ने सभी को खुद तथा अपने बच्चों को प्रभु-चरणों से जोड़ने का आह्वान किया ।
माता आशापुर्णी मन्दिर कमेटी द्वारा जागरण के उपरंत सुबह माता रानी का अटूट लगंर वितरित किया गया। जिसका शुभारम्भ भाजपा केन्द्रीय विधानसभा सीट के इंचार्ज व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. राम चावला ने किया। इस अवसर पर गौरव, हीरा लाल, चूनी लाल , विनोद कुमार, बलबीर बब्बा, इत्यादि उपस्थित थे।