माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे, योगी ने कहा था
- Aap ke LiyeHindi News
- April 13, 2023
- No Comment
- 355
आने वाले समय में माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने यह बात विधान सभा में कहीं थी और आज UPSTF ने अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर इस और अपने आगे बढ़ने का रास्ता साफ कर दिया. आज एक मैसेज भी उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी को दिया है कि प्रदेश में माफिया राज अब नहीं चलेगा और प्रदेश सरकार अब अपराधियों के खिलाफ हर बह नीति अपनाएगी जिससे अपराध कम होंगे और अब अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी ही रहेगी.
पिछले एक महीने से उत्तर प्रदेश की पुलिस लगातार माफिया पर अपनी नजर लगाए बैठी थी और जैसे कि जानकारी मिल रही है पुलिस को अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम की झांसी जिले के पारीछा डैम के पास छिपे होने की जानकारी मिली थी
इसके बाद एसटीएफ ने अपना पूरा प्लान बनाया और इस इलाके की घेराबंदी की और दोनों बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. दोनों के पास से विदेशी असलहे भी बरामद हुए हैं. डिप्टी एसपी नवेन्दु और डिप्टी एसपी विमल ने पूरे मुठभेड़ का नेतृत्व किया.
यह उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए प्रदेश के लोगों के लिए किया गया एक बड़ा काम है. लोगों में उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस के प्रति अपना विस्वास बढ़ेगा और प्रदेश की जनता अब आसानी से अपना जीवन निर्वाह कर सकेगी.